राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जलदाय मंत्री ने अधिकारियों को दी चेतावनी, आमजन की समस्याओं का नहीं हुआ समाधान, तो होगी कार्रवाई - PHED Minister warning to officers

जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने विभाग के अधिकारियों को चेतावनी दी है कि अगर आमजन की समस्याओं का समाधान नहीं किया, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने मंगलवार को गांधी नगर पीएचईडी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया था.

PHED Minister surprise inspection
जलदाय मंत्री ने किया औचक निरीक्षण (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 28, 2024, 6:59 PM IST

जयपुर. जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने मंगलवार को गांधी नगर स्थित पीएचईडी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने कंट्रोल रूम रजिस्टर में दर्ज शिकायतों की जानकारी ली और अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी शिकायतों का त्वरित समाधान किया जाए. उन्होंने चेतावनी दी कि आमजन की समस्या का समाधान नहीं होने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में संचालित नियंत्रण कक्ष पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का जल्द निस्तारण किया जाए. साथ ही विभागीय अधिकारी आमजन के फोन को रिसीव कर प्राप्त शिकायत का निराकरण करें. उन्होंने कर्यालय में मौजूद स्टाफ के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों के शीघ्र एवं प्रभावी निस्तारण के लिए पर्याप्त स्टाफ को लगाया जाए.

पढ़ें:भीषण गर्मी में पानी-बिजली का संकट, आज से प्रभारी सचिव उतरेंगे फील्ड में, हालत देखकर तैयार करेंगे रिपोर्ट - WATER AND ELECTRICITY CRISIS

उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी के इस दौर में प्रदेश में आमजन तक पेयजल की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार भरपूर प्रयास कर रही है. उन्होंने वरिष्ठ अभियंताओं को फील्ड में जाकर पेयजल आपूर्ति की स्थिति जांचने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि आमजन की पेयजल से संबंधित समस्या का समाधान नहीं होता है, तो निश्चित तौर पर सम्बंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि आमजन से प्राप्त शिकायतों की सतत मॉनिटरिंग कर उपभोक्ताओं को पूरी राहत दी जाए.

पढ़ें:प्रदेश में पानी के संकट पर भगवान भरोसे सरकार! मंत्री कन्हैयालाल बोले- भगवान से प्रार्थना है कि इस बार समय पर मानसून आए - Water Shortage In Rajasthan

सभी संभाग और जिला प्रभारी अधिकारी करेंगे निरीक्षण:जलदाय मंत्री मंत्री के निर्देश पर पेयजल संवर्धन कार्य के लिए नियुक्त सभी संभाग एवं जिला प्रभारी अधिकारी 28 मई से 1 जून के मध्य अपने-अपने जिलों में विजिट करेंगे. उन्हें कम से कम एक दिन का वहीं पर रात्रि विश्राम भी करना होगा. जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के शासन सचिव डॉ समित शर्मा ने मंगलवार को बताया कि अधिकारियों की ओर से अपने जिले में गर्मी में पेयजल की व्यवस्था सहित समर कंटीन्जेंसी कार्यों का सुपरविजन करेंगे. इसके अलावा समस्या ग्रस्त क्षेत्रों में टैंकर ट्रांसपोर्टेशन का पारदर्शिता से संचालन किया जा रहा है, इसका भी आंकलन करेंगे.

पढ़ें:राजस्थान के 'डार्क जोन' में पेयजल संकट, 17 बांधों में से सिर्फ एक में बचा पानी - Alwar Dams

डॉ समित शर्मा ने बताया कि संभाग और प्रभारी अधिकारी जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत किए जा रहे कार्यों की जांच करेंगे और यह भी सुनिश्चित करेंगे की फंक्शनल हाउसहोल्ड टैप कनेक्शन से घरों में पानी पहुंचे. उन्होंने बताया कि विभाग के सभी कार्यालय, हेड वर्क्स, पंपिंग स्टेशन, कनिष्ठ अभियंता चौकी आदि स्थानों पर वर्षा जल संचयन, संरचना एवं जल संरक्षण के कार्यों की कार्य योजना को अंतिम रूप दिया जाए. जिससे कि 15 जून तक यह कार्य सभी कार्यालय आदि में पूरा हो जाए. आपको बता दें कि विभाग ने भीषण गर्मी को देखते हुए पेयजल संवर्धन कार्य के लिए सभी संभाग एवं जिलों के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्ति किए है. ये अधिकारी आवंटित क्षेत्र का प्रत्येक माह दौरा करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details