जयपुर. प्रदेश के जलदाय विभाग ने डिजिटल की दिशा में एक और कदम आगे बढ़ाते हुए नवाचार किया. जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने सोमवार को जल भवन में नए आईटी पोर्टल 'कार्य प्रबंधन प्रणाली' (WMS) और 'राजस्थान जेजेएम डैशबोर्ड' को लॉन्च किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि दोनों पोर्टल से आम जनता को घर बैठे ही योजनाओं की जानकारी मिलेगी. साथ ही भ्रष्टाचार पर भी नकेल कसी जा सकेगी. जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने एक बार फिर बालाजी को याद किया और अच्छे मानसून के लिए बालाजी को धन्यवाद भी दिया. मानसून में बीसलपुर बांध भरने की उम्मीद जताई.
'कार्य प्रबंधन प्रणाली' (WMS) और 'राजस्थान जेजेएम डैशबोर्ड' लॉन्च करने के बाद जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी मीडिया से भी रूबरू हुए. उन्होंने कहा कि भविष्य में सबसे ज्यादा दिक्कत पानी की होने वाली है और आम जनता को पीने का पानी पहुंचाना यह हमारी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मिशन है और पिछले 5 साल में इस योजना में कई तरह की कमियां रही, जिसमें हम सुधार नहीं कर पा रहे थे.
पढ़ें: जलदाय मंत्री की अधिकारियों को चेतावनी, समय पर करें जल जीवन मिशन योजना का काम, नहीं तो होगी सख्त कार्रवाई
पोर्टल से जनता को लाभ मिलेगा:पोर्टल लॉन्चिंग के लिए उन्होंने विभाग के शासन सचिव समित शर्मा और उनकी टीम का आभार जताया. उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन योजना में समय पर और गुणवत्ता का काम हो, ठेकेदार और इंजीनियर समय पर और अच्छा काम करें. इसके लिए कार्य प्रबंधन प्रणाली पोर्टल लॉन्च किया गया है. उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन में कहां, कितने किलोमीटर की लाइन बिछ रही है, कितने कनेक्शन किए जा रहे हैं, इन सब की जानकारी घर बैठे ही उपलब्ध हो सकेगी और इसका लाभ प्रदेश की जनता को भी मिलेगा.
घोटाले जैसा माहौल खत्म हो जाएगा:उन्होंने कहा कि पिछले लंबे समय से जेजेएम को लेकर एक अलग ही वातावरण बना हुआ है कि योजना में घोटाला हुआ है. पोर्टल के माध्यम से आम आदमी देख सकेगा कि उसकी लाइन कहां-कहां गई हुई है. पानी कब आएगा, कितना आएगा तो घोटाले जैसा माहौल खत्म हो जाएगा. पानी का कनेक्शन भी आम आदमी ऑनलाइन ले सकेगा. पोर्टल के माध्यम से जिले से लेकर पंचायत स्तर तक पानी और जल कनेक्शन की जानकारी आम जनता को मिल सकेगी. इससे अवैध कनेक्शन पर भी रोक लगेगी. उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकारी और कर्मचारी जो पोर्टल पर गलत जानकारी अपलोड करेंगे, उनके खिलाफ नियम अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें:जलदाय विभाग की बड़ी कार्रवाई, मंत्री कन्हैया लाल के गृहनगर मालपुरा में जब्त किए 34 अवैध बूस्टर
पिछली सरकार के घोटालों की हो रही जांच:पिछली सरकार में जल जीवन मिशन योजना की जांच को लेकर बनाई गई कमेटी के सवाल पर उन्होंने कहा कि ईडी और सीबीआई अलग-अलग इस मामले में जांच कर रहे हैं. विभागीय कमेटी भी अपना काम कर रही है और इस मामले में रिकवरी के भी नोटिस निकाले जा रहे हैं.
बालाजी महाराज को धन्यवाद:बीसलपुर बांध में पानी आने के सवाल पर जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने कहा कि मैं सबसे पहले तो बालाजी महाराज को धन्यवाद देता हूं जिनके कारण अच्छी बारिश हो रही है. सबसे बड़ी समस्या बालाजी महाराज ने सुन ली. प्रदेश में अच्छा मानसून चल रहा है. अच्छा मानसून आएगा तभी आम जनता का भला होगा और हमारा विभाग सरवाइव कर पाएगा. जलदाय विभाग के शासन सचिव समित शर्मा ने बताया कि जल जीवन मिशन राजस्थान डैशबोर्ड www.phedwms.rajasthan.gov.in से आमजन अपने गांव और राज्य स्तर पर जल जीवन मिशन की जानकारी देख सकेंगे.