नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में पानी की भारी किल्लत है. राजनीतिक उथल पुथल के बाद भी राजधानी के कई क्षेत्रों में पानी का टैंकर नहीं पहुंच रहा है. अब सामने आया है कि दिल्ली में मौजूद तमाम जनसुविधा केंद्रों में पानी नहीं हैं. इसके चलते लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. 'ETV भारत' ने नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के सार्वजनिक शौचालयों का इस्तेमाल करने वाले लोगों से बात की. जनसुविधा केंद्रों में पानी की व्यवस्था को लेकर जानकारी ली. आइये जानते है ग्राउंड रिपोर्ट...
मंडी हाउस स्थित जनसुविधा केंद्र का इस्तेमाल करने वाले सुरेश ने बताया कि दिल्ली में मौजूदा जल आपूर्ति किल्लत का असर अब पब्लिक टॉयलेट्स पर भी दिखने लगा है. शौचालय में पानी न होने के कारण बाजार से पानी की बोतल खरीदनी पड़ रही है. जनसुविधा केंद्रों का इस्तेमाल करने के बाद बोतल से हाथ धोने पड़ रहे हैं. पानी के बोतल की कीमत 20 रुपए है. शौचालय में अन्य सुविधाएँ भी ठीक नहीं है. कई दिनों से पानी न आने की वजह से समस्या और बढ़ गई है.
लगभग रोज़ जनसुविधा केंद्र का इस्तेमाल करने वाले भूपेश गुप्ता ने बताया कि वह सोनिया विहार में रहते हैं. मंडी हाउस में काम के सिलसिले में रोज़ आते हैं. यहां मौजूद जनसुविधा केंद्र में लगभग 20-25 दिनों से पानी नहीं आ रहा है. इसके अलावा शौचालय के अंदर लगी टॉयलेट सीट और पानी का नल भी टूटा हुआ है.
दिल्ली के बंगाली मार्किट स्थित जनसुविधा केंद्र की देखरेख करने वाले हरिओम ने बताया कि जिस तरह से पूरी दिल्ली में पानी की समस्या है. इसका प्रभाव सभी जगह देखने को मिल रहा है. बीते 4-5 दिन से शौचालय में बिलकुल पानी नहीं आ रहा था. फिलहाल ये समस्या दूर हुई है. अब दिनभर में एक घंटे सुबह और शाम को पानी आता है. हरिओम ने बताया कि वो इस शौचालय में 25 वर्षों से काम कर रहे हैं. लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है जब पानी की इतनी किल्लत देखने को मिल रही है.
गौरतलब है कि पानी की किल्लत को लेकर देश की राजधानी में हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है. कहीं पानी भरने को लेकर लोगों की आपस में लड़ाई हो रही है, तो कहीं पर पानी की कमी के चलते लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार पर पानी की कमी को लेकर बीजेपी और कांग्रेस हमला बोल रही है. भीषण जल संकट के बीच जल मंत्री आतिशी ने शुक्रवार को जंगपुरा के भोगल इलाके में अनिश्चितकालीन सत्याग्रह शुरू किया है.