हल्द्वानी: गर्मी का पारा चढ़ते ही हल्द्वानी कई क्षेत्रों में पानी का संकट भी गहराने लगा है. गौला का जलस्तर कम होने से बैराज से मिलने वाले पानी का प्रेशर भी कम हो जाता है. जिससे शहर के आखिरी छोर वाले घरों व ऊंचाई पर स्थित घरों में पर्याप्त पानी नहीं पहुंच पा रहा है.शहर के दमुवाढूंगा,बजूनियां हल्दू, गौजाजाली, तल्ली हल्द्वानी, इंद्रानगर, राजपुरा आदि क्षेत्रों में पानी की सबसे अधिक दिक्कत है. इस साल पर्याप्त बारिश न होने के कारण गौला के जलस्तर में अप्रैल से ही काफी गिरावट देखने को मिल रही है. जिससे पेयजल संकट के साथ ही सिंचाई के लिए पानी की उपलब्धता में लगातार कमी हो रही है.
वहीं जल संस्थान के अधिशासी अभियंता आरएस लोशाली का कहना है कि शहर के क्षेत्र में पेयजल की समस्या बनी हुई है लेकिन इसको लेकर विभाग तरफ से पूरी तैयारी है. गौला नदी से होने वाली वाटर सप्लाई के लिए फिल्टर प्लांट को रोजाना 35 एमलडी पानी की आवश्यकता है. लेकिन नदी में पानी कम होने के चलते आवश्यकता के अनुरूप पानी कम मिल रहा है. लेकिन अभी उतना संकट नहीं है, लेकिन मौसम को देखते हुए लोगों को पानी की बर्बादी स्वयं रोकनी होगी. वरना आगामी दिनों मे पानी की किल्लत से जूझना पड़ सकता है.
पढ़ें-हल्द्वानी में पेयजल की समस्या से लोग हलकान, खाली बर्तन लेकर जताया विरोध