दौसा में भारी बारिश (ETV Bharat Dausa) दौसा : जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के लाका गांव में सोमवार को बकरी चराने गया एक युवक बरसात के पानी में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा.
सिकंदरा थाना प्रभारी सुणी लाल ने बताया कि युवक के परिजन और ग्रामीणों ने युवक को पानी से बाहर निकालकर बेसुध हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. ऐसे में जिला अस्पताल में युवक की पोस्टमार्टम प्रक्रिया के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा. इसी प्रकार जिले के बांदीकुई उपखंड में सोमवार को बारिश के चलते एक मकान के बीचों-बीच दरार आने से मकान के दो हिस्से हो गए.
पढ़ें.राजस्थान में बारिश से बिगड़े हालात, 23 लोगों की मौत, 7 जिलों में स्कूल बंद - RAIN IN RAJASTHAN
बता दें कि, जिले में पिछले 6 दिनों से लगातार रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है. इससे ग्रामीण क्षेत्रों में रास्ते जलमग्न हो गए हैं. जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र में स्थित लाका निवासी रामू (30) पुत्र रामावतार बकरी चराने के लिए जंगलों में गया था. इस दौरान बकरी घास चरते हुए लाका गांव में ही पहाड़ी के पास बहने वाले नाले में चली गई. युवक बकरियों को निकालने के लिए नाले में बह रहे पानी में घुस गया, लेकिन उसे पानी की गहराई का अंदाजा नहीं था. ऐसे में वह तेज बहाव में बह गया. सूचना पर ग्रामीण और युवक के परिजन घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. लोगों ने युवक को घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दूर सांबावा पुलिया के पास से नाले से बाहर निकाला.
जिले में भारी बारिश के चलते मोरेल बांध में पानी की आवक लगातार बढ़ रही है, जिसके चलते अब बांध का पानी गांवों में प्रवेश कर रहा है. इसके चलते नांगल, राजावतान और खानवास जाने का मार्ग पूरी तरह बंद हो गया है. ग्रामीण रोहिताश्व मीणा ने बताया कि बांध की नदी में उफान आने से नांगल, राजावतान व खानवास जाने का मार्ग पूरी तरह से बंद है. मोरेल बांध की नदी के पास रह रहे ग्रामीणों ने भी अपने घरों को खाली कर दिया है. घरों को खाली कर ग्रामीण मुख्य गांव खानवास में आ गए.
दौसा के लालसोट में भी भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात दिखाई दे रहे हैं. लालसोट में सुबह 8 बजे बीते 24 घंटे में 167 एमएम, रामगढ़ पचवारा में 258 एमएम, राहुवास में 161 एमएम, निर्झरना में 178 एमएम, नांगल- राजावतन में 132 एमएम, लवाण में 133 एमएम और मोरल डंपर 134 एमएम बारिश होने के कारण लालसोट क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. दौसा-गंगापुर रेल मार्ग पर लालसोट टनल के समीप पहाड़ का मलबा गिरने से रेलवे ट्रैक भी प्रभावित हुआ है. भारी बारिश होने के कारण अधिकतर एनीकट और बांध ओवरफ्लो हो चुके हैं. साथ ही लालसोट शहर भी जलमग्न नजर आ रहा है.
पढ़ें.करौली में बाढ़ जैसे हालात: दो कॉलोनियों में फंसे 19 लोग, SDRF ने सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया - Heavy Rain in Karauli
राहुवास तहसील क्षेत्र में हुई भारी बारिश :राहुवास तहसील क्षेत्र में देर रात्रि से हुई मूसलाधार बारिश ने कई गरीब परिवारों के आशियाने को धाराशाई कर दिया. डोब पंचायत मुख्यालय पर कालूराम प्रजापत का पक्का मकान बारिश से ध्वस्त हो गया, गनीमत यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई. दूसरा हादसा ग्राम पंचायत ढोलावास के ग्राम शाहजहांनपुरा में एक मकान का एक कोना बारिश धाराशाई हो गया. बताया जा रहा है कि मकान का एक तरफ से बारिश का पानी आने से ध्वस्त हो गया. यहां भी बड़ा हादसा टल गया.
प्रशासन की अपील, जलभराव वाली जगहों से रहें दूर :मौसम विभाग की ओर से दौसा में सोमवार से बुधवार तक बारिश का रेड अलर्ट जारी करने के बाद जिला कलेक्टर ने जिले की सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया. साथ ही एसपी रंजिता शर्मा ने लोगों से जलभराव के स्थल जैसे, नाड़ी, तलाई, तालाब, बांध, नदी, नाला फॉर्म पोंड से दूरी बनाए रखने की अपील की है.