राजाखेड़ा(धौलपुर). करौली क्षेत्र में जोरदार बारिश होने के बाद पार्वती बांध में से पानी छोड़े जाने के कारण इन दिनों पार्वती नदी अपने उफान पर चल रही है, ऐसे में राजाखेड़ा क्षेत्र से होकर गुजर रही नदी में भी पानी की जोरदार आवक हुई है. राजाखेड़ा के नादोली गांव की रपट पर तेज रफ्तार पानी की चादर चल रही है, जिसमें लोग अपनी जान की परवाह किए बगैर सुबह-शाम पानी में गोता लगा रहे हैं. हालांकि प्रशासन द्वारा लोगों को लगातार चेतावनी देकर नदी के बहाव क्षेत्र से दूर रहने की हिदायत दी जा रही है, लेकिन ग्रामीण प्रशासन की चेतावनी को अनदेखा कर लगातार पानी में अठखेलियां कर रहे हैं.
नादोली रपट पर चल रही करीब 3 फीट पानी की चादर :शनिवार सुबह मिली जानकारी के मुताबिक सुबह 9 बजे के करीब राजाखेड़ा के नादोली रपट पर करीब 3 फीट पानी की चादर चल रही है. ऐसे में रपट के दूसरी ओर बसे गांव गन्हैदी, अजीतापुरा, बीच का पुरा, सबलापुरा, गन्हैदी का घेर आदि गांव के लिए आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है.
लगातार हफ्ते भर से अधिक समय से उफान पर चल रही नदी :धौलपुर के डांग और करौली क्षेत्र में हुई भारी बारिश के बाद पार्वती बांध में से पानी छोड़े जाने के कारण विगत करीब हफ्ते भर से अधिक समय से पार्वती नदी अपने उफान पर चल रही है. जिससे राजाखेड़ा क्षेत्र में सूखी पड़ी नदी में भी पानी की भारी आवक हुई है, ऐसे में नदी की रपटों पर भी तेज रफ्तार पानी की चादर चल रही है, जिसे देखने के लिए भारी संख्या में लोगों की भीड़ लगी रहती है.