राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गंभीरी नदी में फिर बढ़ा जलस्तर, नदी पार करने के दौरान फंसा ट्रक, ग्रामीणों ने चालक को सुरक्षित निकाला - Truck stuck in flowing water - TRUCK STUCK IN FLOWING WATER

पांचना बांध से पानी छोड़ने के बाद गंभीरी नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है. कई पुलों के ऊपर से पानी निकल रहा है. इसी दौरान नदी पार करने के प्रयास में बयाना के चौखंडा गांव की सपाट पर एक ट्रक फंस गया.

Truck stuck in flowing water
नदी पार करने के दौरान पानी में फंसा ट्रक (ETV Bharat Bharatpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 27, 2024, 7:08 PM IST

ग्रामीणों ने चालक को सुरक्षित निकाला (ETV Bharat Bharatpur)

भरतपुर :करौली जिले के पांचना बांध से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है, जिसकी वजह से एक बार फिर गंभीरी नदी का जलस्तर बढ़ गया है. मंगलवार को नदी पार करने के प्रयास में बयाना के चौखंडा गांव की सपाट पर एक ट्रक फंस गया. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत रस्सी डालकर ट्रक के ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन ट्रक अभी तक नदी के बीच में फंसा हुआ है.

चौखंडा गांव के लोगों ने बताया कि गंभीरी नदी का जलस्तर फिर से बढ़ गया है. नदी की सपाट पर 4 से 5 फुट पानी चल रहा है. मंगलवार दोपहर करीब एक बजे दो हाइवा ट्रक नदी के पानी के बीच से निकले. इनमें से एक ट्रक तो सपाट को पार कर सुरक्षित निकल गया, लेकिन दूसरा ट्रक नदी के बीच में ही फंस गया. पानी के तेज बहाव से ट्रक बहने लगा और ट्रक के एक साइड के पहिए सपाट से नीचे उतर गए. ट्रक को बहता देखकर दूसरे ट्रक के चालक-खलासी ने शोर मचाकर ग्रामीणों को बुलाया. इसके बाद ग्रामीणों ने नदी में रस्सी डालकर ट्रक के अंदर फंसे ड्राइवर नरेश को सुरक्षित बाहर निकाला. ग्रामीणों ने बताया कि लोग दिनभर नदी के पानी से गुजरते हैं और कई युवक नदी में नहाते भी हैं, ऐसे यहां पर दुर्घटना का खतरा बना हुआ है.

इसे भी पढ़ें-रामसागर बांध लबालब : बिशिनि गिरी रोड पर चली पानी की चादर, पानी के बहाव में लोग रास्ता कर रहे क्रॉस - Ramsagar Dam

नदी में नहाने वालों पर कार्रवाई : बयाना एसडीएम राजीव शर्मा ने बताया कि लोगों से बार-बार नदी के बहाव क्षेत्र में नहीं जाने की अपील की जा रही है. फिर भी कुछ लोग लापरवाही बरत रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. सदर थाना प्रभारी बलराम यादव ने बताया कि नदी में नहाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है. पुलिस ऐसे लोगों को पकड़कर नदी में जाने से रोक रही है. इसके साथ ही नदी में नहा रहे लोगों को भी बाहर निकाला जा रहा है. फिर भी कोई नहीं मानता है तो उसके विरुद्ध सख्त कारर्वाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details