राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भगवान सांवरिया सेठ की नगरी को मिली वाटर लेजर शो की सौगात, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन - water laser show in saawariya seth

चित्तौड़गढ़ के सांवरिया सेठ धाम को वाटर लेटर शो समेत कई सौगात मिली है. पीएम मोदी ने वर्चुअल माध्यम से विभिन्न मंदिरों और धार्मिक स्थलों के कार्यों का लोकार्पण किया.

PM Modi inaugurated laser show , Saawariya Seth temple
भगवान सांवरिया सेठ की नगरी को मिली वाटर लेजर शो की सौगात.

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 7, 2024, 7:01 PM IST

भगवान सांवरिया सेठ की नगरी को मिली वाटर लेजर शो की सौगात.

चित्तौड़गढ़. केंद्र सरकार की स्वदेश दर्शन एवं प्रसाद योजना के अन्तर्गत राज्य के विभिन्न मंदिरों और धार्मिक स्थलों के कार्यों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वर्चुअल लोकार्पण किया. इसमें मेवाड़ की प्रमुख कृष्ण धाम भगवान सांवरिया सेठ की नगरी मंडफिया को भी वाटर लेजर शो की सौगात मिली. इसके लिए करीब 18 करोड़ रुपए मंजूर किए गए थे. सांवरिया मंदिर परिसर में पर्यटन विभाग की ओर से वाटर लेजर शो का निर्माण कराया गया है. आध्यात्मिक सर्किट योजना के तहत सांवरियाजी में वाटर लेजर शो, कैफेटेरिया, पर्यटक सुविधा केंद्र, लॉकर सुविधा, सोलर लाईट आदि कार्य करवाए गए हैं.

इस दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि आध्यात्मिक सर्किट योजना के अंतर्गत लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण सौगात मिली है. देश के विभिन्न स्थानों से आने वाले भक्तों को भगवान सांवरिया सेठ के दर्शन के साथ लेजर शो को देख कर यहां के इतिहास को जानने का मौका मिलेगा. अब तक सांवरिया जी मंदिर मंडल की ओर से सरकार को विभिन्न योजनाओं के लिए सहयोग राशि दी जाती रही है, लेकिन पहली बार केंद्र सरकार द्वारा वाटर लेजर शो के साथ भक्तों की सुविधाओं के लिए 18 करोड़ रुपए दिए गए. जोशी ने कहा कि चित्तौड़गढ़ में नगर वन योजना का प्रोजेक्ट मंजूर हो चुका है और शीघ्र ही टेंडर होगा.

इसे भी पढ़ें-सांवरिया सेठ के भंडारे से पहले दिन निकला 6 करोड़ 17 लाख रुपए का चढ़ावा

सीपी जोशी ने कहा कि इसके अलावा सीता माता अभ्यारण्य में माता सीता के मंदिर को टूरिस्ट सर्किट योजना में ले लिया गया है. इसके लिए 4.25 करोड़ रुपए मंजूर हो चुके हैं. केंद्र सरकार द्वारा लोकसभा क्षेत्र में विकास के कई कार्य करवाए गए और आने वाले दिनों में और भी कई योजनाएं देखने को मिलेंगी. बता दें कि मंडफिया स्थित कृष्ण धाम देश के प्रमुख मंदिरों में शामिल है, जहां देश भर से लोग भगवान सांवरिया सेठ के दरबार में हाजिरी लगाने आते हैं. श्रद्धालुओं की संख्या का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि हर महीने दान पात्र से 11 से 12 करोड़ रुपए का चढ़ावा राशि के रूप में प्राप्त होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details