धौलपुर:पार्वती बांध के कैचमेंट एरिया में पानी की अधिक आवक होने की वजह से नदी में उफान आया हुआ है. नदी में वेग से पानी आ रहा है. सखवारा और मालोनी खुर्द गांव के घाटों पर पार्वती नदी उफान पर है. दोनों घाटों पर 3 फीट पानी की चादर चल रही है. इसी प्रकार राजाखेड़ा इलाके के घाटों पर 4 फीट की चादर चल रही है. जिला मुख्यालय से करीब 40 गांवों का संपर्क कट गया है. पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से टीमें तैनात की है.
जल संसाधन विभाग के एईएन दिनेश परमार ने बताया कि शनिवार और रविवार को पार्वती बांध के कैचमेंट एरिया में पानी की भारी आवक हुई है. बांध के 10 गेट खोलकर रविवार को 17 हजार क्यूसेक से अधिक पानी नदी में रिलीज किया गया था. इसके बाद पांच घाटों पर चादर चल रही है. उन्होंने बताया कि सखवारा और मालोनी खुर्द घाट की रपट पर 3 फीट पानी चल रहा है. इससे जिला मुख्यालय का 40 गांवों से संपर्क कट गया है. राजाखेड़ा इलाके के नादोली एवं नागर घाट पर भी चादर चल रही है. सैपऊ में पार्वती नदी की रपट पर करीब 4 फीट की चादर चल रही है.
पढ़ें: लापरवाही! उफान पर पार्वती नदी, फिर भी तेज लहरों में स्टंट करते दिखे युवा