लाहौल-स्पीति:हिमाचल प्रदेश में ऊपरी इलाकों में हुई बर्फबारी के चलते कड़ाके की ठंड हो गई है. जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली और जिला लाहौल-स्पीति के ग्रामीण इलाकों में ठंड बढ़ गई है. वहीं, इस कड़कड़ाती ठंड के चलते लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित हो रही है. इन इलाकों में तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है. यहां पर तापमान माइनस में जा रहा है.
पानी की पाइपों से निकल रही बर्फ
लाहौल घाटी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जिससे यहां पीने के पानी की पाइप भी जम रही हैं. पाइप में से पानी की जगह बर्फ निकल रही है. जिसका एक वीडियो भी सामने आया है. लाहौल घाटी के राशेल गांव में पीने के पानी की पाइप में से बर्फ निकल रही है. पानी जमने के चलते लोगों को पेयजल की दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है. हालांकि अभी भी घाटी में बर्फबारी कम हुई है, लेकिन ज्यादा ठंड होने के चलते स्थानीय लोगों को दिक्कत उठानी पड़ रही है. ऐसे में लोग अपनी पानी की पाइपों को ठीक करने में जुट गए हैं, ताकि बर्फबारी के दौरान किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े.
वहीं, मनाली में बर्फबारी होने से पर्यटन कारोबारियों ने भी राहत की सांस ली है. मनाली के पर्यटन कारोबारी देवराज, शिवराम का कहना है, "अब बर्फ देखने की चाहत में बाहरी राज्यों से सैलानी यहां का रुख करेंगे और अटल टनल होते हुए लाहौल घाटी में भी बर्फ का मजा ले पाएंगे."
सड़कों पर जम रहा पानी