नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिल्ली-NCR में लगातार हो रही बारिश से कई रिहायशी इलाकों में भी पानी भर गया है. जिससे आम लोगों का सड़कों पर निकलना मुश्किल हो गया है. दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर भी बारिश का पानी भर गया है. हालांकि हर बार दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे में ये स्थिति हो जाती है. लेकिन ये पहली बारिश है और गाजियाबाद का हाल बेहाल है. सवाल उठ रहे हैं कि आखिर शहर में बारिश के पानी की निकासी के क्या इंतजाम किये गए है. सरकार ने गाजियाबाद के लोगों को जलभराव से बचाने के लिए पहले से क्या इंतजाम किए थे.
भारी बारिश से सड़कें लबालब:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे करीब पांच हजार करोड़ रुपए की लागत से बना है. जिसे मार्च 2021 में खोला गया था. लेकिन पूरे एक्सप्रेस-वे पर बारिश में जहां-तहां पानी भर जाता है. सबसे ज्यादा जलभराव से परेशानी उन्हीं स्थानों पर है, जहां सड़क का झुकाव एक तरफ है. वहां पानी की निकासी के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं. सुबह सड़कों पर पानी भरने से वाहनों की रफ्तार भी धीमी हो गई. ऑफिस जा रहे लोगों को जल भराव के कारण मुश्किलों का सामना करना पड़ा. मेरठ एक्सप्रेसवे पर गाड़ियां रेंगती हुई नजर आईं.
हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. पहले भी दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे की मेन और सर्विस लेन पर जलभराव की तस्वीर सामने आ चुकी हैं. 2023 में भी दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे के कई हिस्सों में पानी भरने की तवीरें सामने आई थी. वहीं, शहरी क्षेत्र की बात करें तो साहिबाबाद इंदिरापुरम राजनगर जैसी पॉश इलाकों में भी जलभराव देखने को मिला है. नगर निगम ने भी माना है शहर में कई स्थानों पर बरसात के दौरान जल भराव की स्थिति बनी रहती है. निगम द्वारा ऐसे 56 स्थान का चयन किया गया है. कोई ऐसे स्थान पर नगर निगम द्वारा पानी की निकासी के लिए पंपसेट भी लगाए हैं.