राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर में जलसंकट: पानी की टंकी पर चढ़कर लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन - Water crisis in Alwar - WATER CRISIS IN ALWAR

जैसे जैसे गर्मी बढ़ती जा रही है, अलवर शहर में जलसंकट बढ़ता जा रहा है. शहर के लोग आए दिन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन जलदाय विभाग समस्या का समाधान नहीं कर पा रहा है.

PEOPLE PROTESTED , CLIMBING ON THE WATER TANK
अलवर में जलसंकट: पानी की टंकी पर चढ़कर लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन (Photo Etv Bharat)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 3, 2024, 3:56 PM IST

अलवर में जलसंकट: पानी की टंकी पर चढ़कर लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन. (Etv Bharat alwar)

अलवर.शहर के गोविंद नगर में पिछले डेढ़ साल से पीने का पानी नहीं आने से शुक्रवार सुबह वार्ड 42 के पार्षद पुत्र सहित अन्य लोगों ने टंकी पर चढ़कर विरोध जताया. साथ ही शहर विधायक और जलदाय विभाग के खिलाफ नारेबाजी की.

वार्ड 42 के पार्षद पुत्र रिंकू वासियों ने बताया कि पिछले कई महीनों से वार्ड के खदनापुरी, विश्वकर्मा कालोनी, जयराम नगर कॉलोनी में पीने का पानी नहीं आ रहा है. इसको लेकर कई बार जलदाय विभाग के कार्यालय पर अवगत कराया, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ. गर्मी के कारण अब पानी की समस्या काफी बढ़ गई है. जलदाय विभाग के कार्यालय में जाने पर हर बार पानी आने का आश्वासन देकर वापस भेज देते हैं. वार्डवासियों ने कहा कि जब तक हमारी समस्या का समाधान नहीं होता है, तब तक हम लोग यहीं पर धरना देकर बैठ रहेंगे.

पढ़ें:अलवर में गंदा पानी पीने की मजबूरी, महिलाएं पहुंची जलदाय विभाग के कार्यालय, दी आंदोलन की धमकी

आए दिन हो रहे प्रदर्शन: अलवर जिला डार्क जॉन में होने के कारण पानी की किल्लत सामने आ रही है. साथ ही शहर के अलग अलग वार्डों में पानी नहीं आने से लोग धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. लोगों को कई महीनों से सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है, लेकिन अब लोगों का धैर्य टूट गया है. लोग परेशान होकर विरोध जता रहे हैं.

जल्द पानी शुरू करेंगे:जलदाय विभाग के अधिकारी ने बताया कि गर्मी के दिनों में पानी की किल्लत आ जाती है. वार्ड 42 के लोग ऑफिस आए थे और उन्होंने वार्ड में पानी नहीं आने की समस्या से अवगत कराया था. जल्द ही समाधान करवाकर पानी सुचारू रूप से चालू करवाया जाएगा. साथ ही कई जगहों पर टैंकरों से पानी भिजवाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details