राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सरकारी कॉलेज में चौकीदार ने की आत्महत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस - Watchman Suicide Case

बाड़मेर के रागेश्वरी पुलिस थाना क्षेत्र के नोखड़ा गांव में शुक्रवार को सरकारी कॉलेज परिसर में चौकीदार के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव मोर्चरी में रखवाया है.

Watchman commits suicide
सरकारी कॉलेज में चौकीदार ने की आत्महत्या (ETV Bharat Barmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 20, 2024, 6:15 PM IST

बाड़मेर:जिले में एक सरकारी कॉलेज परिसर में चौकीदार के आत्महत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया गया है.

रागेश्वरी थानाधिकारी आदेश यादव ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली कि नोखड़ा गांव के सरकारी कॉलेज परिसर में चौकीदार ने सुसाइड किया है. इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. उन्होंने बताया कि सरकारी कॉलेज चौकीदार जगदीश कुमार निवासी ने आत्महत्या की है. होमगार्ड जवान कॉलेज में चौकीदार का काम करता था. घटनास्थल का मौका मुआयना करके मृतक के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है. मृतक के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. परिजनों ने अंदेशा जताया है कि किसी के दबाव के कारण उसने यह कदम उठाया है. ऐसे में उन्होंने इस मामले का जांच पड़ताल कर उचित कार्रवाई की मांग की है.

पढ़ें:डूंगरपुर में महिला ने आत्महत्या की, पीहर पक्ष ने पति पर लगाए आरोप - Woman Committed Suicide

पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव उसके परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सुपुर्द किया जाएगा. रागेश्वरी थाना पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. फिलहाल आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details