चंडीगढ़ :हरियाणा में पिछले कुछ दिनों में मानसून कमज़ोर पड़ गया था और लोगों का गर्मी और उमस से हाल बेहाल था. इस बीच मौसम विभाग ने चंडीगढ़ समेत हरियाणा के लिए एक अच्छी ख़बर दी है. हरियाणा में अगले 3 दिनों तक बारिश होने की संभावना जताई गई है. मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि हरियाणा में 21 जुलाई, 22 जुलाई और 23 जुलाई को भारी बारिश होगी. इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है. ऐसे में आप अगर घर से बाहर निकल रहें हैं तो ज़रा सावधान रहिएगा क्योंकि कहीं जलभराव के चलते आप कहीं मुसीबत में ना फंस जाएं.
गर्मी और उमस से लोग परेशान :आपको बता दें कि गुरूवार को हरियाणा के कई जिलों में बारिश देखने को मिली थी लेकिन इसके बावजूद गर्मी और उमस बरकरार है और लोग परेशान हैं. वहीं इस बीच सिरसा में तापमान मानसून के सीज़न में गर्मी के मौसम की तरह 40.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है जो हरियाणा में सबसे ज्यादा है. फिलहाल कई जिलों में कम बारिश रिकॉर्ड की गई है.
हरियाणा में भारी बारिश का अलर्ट :वहीं इस बीच ख़बर है कि हरियाणा में रविवार, सोमवार और मंगलवार को झमाझम बरसात देखने को मिलेगी क्योंकि हरियाणा में मानसूनी हवाओं ने ज़ोर पकड़ लिया है. मौसम विभाग ने कहा है कि 21, 22 और 23 जुलाई को हरियाणा में झमाझम बरसात देखने को मिल सकती है. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया है कि अगले कुछ दिनों में बारिश से तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. मौसम विभाग के अधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि एक बार फिर से मानसून एक्टिव होने के बाद हरियाणा और पंजाब में अच्छी बारिश होगी.