बिहार

bihar

सहरसा में नगर आयुक्त के चेहरे पर वार्ड पार्षद ने पोती कालिख, कार्यालय के अंदर लगाए नारे - Municipal Commissioner Smeared Face

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 17, 2024, 9:44 AM IST

Updated : Aug 17, 2024, 10:49 AM IST

Municipal Commissioner Smeared Face: सहरसा में एक अधिकारी के मुंह पर कालिख पोतने का मामला सामने आया है. ये हरकत किसी और ने नहीं बल्कि, एक वार्ड पार्षद ने ही की है. इस घटना को अंजाम देने के बाद पार्षद ने कार्यालय के अंदर जमकर नारेबाजी भी की. यहां जानें पूरा मामला.

Municipal Commissioner In Saharsa
सहरसा में नगर आयुक्त पर कालिख (ETV Bharat)

नगर आयुक्त पर कालिख (ETV Bharat)

सहरसा:सहरसा नगर निगम में वार्ड पार्षद की मीटिंग हो रही थी. जिसमें मेयर बेनप्रिया, उप मेयर गुड्डू हयात, नगर आयुक्त मुमुक्षु कुमार चौधरी और वार्ड पार्षद मो. ताहिर सहित कई वार्ड पार्षद मौजूद थे. मीटिंग के दौरान सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन जैसे ही मीटिंग समाप्त हुई, उसके बाद जो हुआ वो काफी हैरान करने वाला था. मीटिंग के बाद वार्ड पार्षद मो. तारिक ने नगर आयुक्त के मुंह पर कालिख पोत दी. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है.

निगम आयुक्त के मुंह पर लगाई कालिख: वीडियो में नगर निगम के आयुक्त मुमुक्षु कुमार चौधरी नजर आ रहे हैं, जिनके मुंह पर कालिख लगी है. ये वीडियो शुक्रवार का बताया जा रहा है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि वार्ड पार्षद ने किस तरह अचानक नगर आयुक्त मुमुक्षु कुमार के चेहरे पर कालिख पोत दी, जिसके बाद वार्ड पार्षद को बॉडी गार्ड ने पकड़ लिया.

क्या कहती है पुलिस?: बता दें कि इसके बाद भी वार्ड पार्षद नहीं रुके, उन्होंने 'नगर आयुक्त की तानाशाही नहीं चलेगी' का नारा लगाना शुरू कर दिया. हालांकि इस मामले को लेकर नगर आयुक्त मुमुक्षु कुमार चौधरी के द्वारा अभी तक कोई भी आवेदन नहीं दिया गया है. वीडियो को लेकर सदर थाना अधयक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि उनके संज्ञान में ऐसा कोई मामला नहीं आया है और आवेदन भी अप्राप्त है. आवेदन मिलने के बाद वायरल हो रहे वीडियो की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

"मेरे संज्ञान में ये मामला नहीं आया है, ना ही किसी ने अभी तक आवेदन दिया है. आवेदन मिलने के बाद ही वायरल वीडियो की जांच कर कार्रवाई की जाएगी."-सुबोध कुमार, सदर थानाधयक्ष

पढ़ें-बिहार में हैवानियत! महिला के मुंह पर कालिख पोती, सिर मुंडवाया.. जूते-चप्पल की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया - Woman Beaten Up In Bagaha

Last Updated : Aug 17, 2024, 10:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details