छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गुलाब कमरो और रेणुका सिंह के बीच जुबानी जंग, लापता और काल्पनिक पर वार पलटवार - WAR OF WORDS

एमसीबी में निकाय चुनाव से पहले गुलाब कमरो और रेणुका सिंह के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है.

Gulab Kamro and Renuka Singh in MCB
गुलाब कमरो और रेणुका सिंह के बीच जुबानी जंग (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 9, 2024, 1:07 PM IST

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग तेज हो चुकी है. गुलाब कमरो के बयान पर विधायक रेणुका सिंह ने पलटवार किया है. आपको बता दें कि गुलाब कमरो ने रेणुका सिंह को लापता और काल्पनिक विधायक करार दिया था. वहीं विधायक रेणुका सिंह ने भी पलटवार करते हुए गुलाब कमरो को बच्चा बुद्धि कहकर पलटवार किया.


रेणुका सिंह का गुलाब कमरो पर हमला : बीजेपी विधायक रेणुका सिंह ने कांग्रेस सरकार और पूर्व विधायक गुलाब कमरो पर हमला बोला.गुलाब कमरो ने कहा कि जब भूपेश बघेल की सरकार थी और गुलाब कमरो विधायक थे, तो उन्होंने कौन-सा ऐसा अच्छा काम किया कि जनता ने उन्हें लापता कर दिया?. अपने कार्यों का जिक्र करते हुए रेणुका सिंह ने कहा कि मैंने अंबिकापुर से दिल्ली तक ट्रेन चला. ये काम आज तक किसी सांसद या नेता ने नहीं किया. मैंने सरगुजा संभाग में भारतीय डाकघर का छठवां केंद्र स्थापित करवाया. सूरजपुर में सेंट्रल स्कूल का प्रस्ताव भी मेरे प्रयासों से पारित हुआ, लेकिन बलरामपुर में यह कांग्रेस विधायक की वजह से अटक गया. मेरा वादा है कि भरतपुर-चांग पखार को जिला बनाना और कठौतिया से मध्य प्रदेश के सीधी तक रेल लाइन बिछाना मेरी प्राथमिकता में शामिल है.

गुलाब कमरो और रेणुका सिंह के बीच जुबानी जंग (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
जो मुझे लापता कह रहे हैं, जनता ने खुद उन्हें लापता कर दिया है.उनके बयानों में परिपक्वता की कमी है. ऐसे बयान ना तो संस्कृति का हिस्सा हैं और ना ही राजनीति में कोई स्थान रखते हैं-रेणुका सिंह, बीजेपी विधायक वहीं बयानों पर पूर्व कांग्रेस विधायक गुलाब कमरों ने कहा कि रेणुका सिंह के समर्थक सीएम का नाम लेकर झूठे वादों के आधार पर वोट मांगते हैं. मैंने कभी उनका अपमान नहीं किया और हमेशा सम्मान दिया है. लेकिन इस तरह की बयानबाजी एक छोटे भाई के लिए अनुचित है.अगर मेरी राजनीति समाप्त करने से उन्हें खुशी मिलती है, तो मैं तैयार हूं. लेकिन मैं इन गीदड़ धमकियों से डरने वाला नहीं हूं. मैंने अपनी सच्चाई जनता के सामने रखी है और हमेशा रखूंगा- गुलाब कमरो, पूर्व विधायकनिकाय चुनाव से पहले एक बार फिर गुलाब कमरो और रेणुका सिंह के बीच जुबानी जंग तेज हुई है. ऐसे में देखना होगा कि गुलाब कमरो इस बार अपनी बातों से जनता का मन जीत पाते हैं या फिर निकाय चुनाव में भी बीजेपी अपना परचम लहराने में कामयाब रहती है.

1354 करोड़ की लागत से रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर स्टेशन का हो रहा डेवलपमेंट

बिलासपुर एयरपोर्ट पर नए एप्रन निर्माण का काम शुरू, एक साथ खड़े हो सकेंगे दो विमान
रायपुर और दुर्ग बनेंगे अल्कोहल फ्री स्टेशन, रेलवे स्टाफ की रोजाना होगी चेकिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details