मेरठ:पश्चिमी यूपी की मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट का जाटलैंड में अपना अलग महत्व है. इसीलिए यहां से प्रतिनिधित्व करने वालों का अपना एक अलग रूतबा रहता है. तभी तो लोकसभा चुनाव 2024 में मुजफ्फरनगर सीट से कांटे की टक्कर में बीजेपी प्रत्याशी और पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान को हार मिलते ही भाजपा में सियासी भूचाल आ गया. बकायादा संजीव बालियान ने मुजफ्फरनगर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव में मिली हार के लिए अपनी ही पार्टी के नेता संगीत सोम को जिम्मेदार ठहराया. साथ ही संगीत सोम पर सपा प्रत्याशी का समर्थन करने का आरोपी भी लगाया. जिसके बाद से बीजेपी के अंदर चल रही अंतर कलह खुलकर सामने आ गई. 24 घंटे के अंदर ही बीजेपी के फायर ब्रांड नेता संगीत सोम ने भी मेरठ में प्रेस कान्फ्रेंस कर संजीव बालियान के आरोपों को ना सिर्फ खारिज किया बल्कि खुद को पार्टी का समर्पित कार्यकर्ता भी बताया. साथ ही सोम ने कहा कि, बालियान को अपनी हार की वजह को लेकर पार्टी फोरम में बात रखनी चाहिए न कि प्रेस के सामने.
मीडिया से मुखातिब होते हुए पूर्व विधायक संगीत सोम ने कहा कि, उन्हें जानकारी हुई है कि, संजीव बालियान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस मुजफ्फरनगर में की है. जिसमें अपनी हार के लिए वह मुझे जिम्मेदार बता रहे हैं. उन्होंने अपने लिए कहा कि, संगीत सोम वही नेता है जब प्रदेश में अखिलेश सरकार का आतंक मचा हुआ था. तो उस वक्त प्रदेश की जनता की आवाज हर फोरम में उठाई थी. मेरे लोगों ने गोलियां खाईं, अखिलेश सरकार ने मेरे परिवार पर मुकदमें लिखवाए, मुझे जेल में तब रखा गया, ताकि मेरा मनोबल टूटे. साथ ही सोम ने कहा कि, मैं भारतीय जनता पार्टी का बिल्कुल समर्पित कार्यकर्ता हूं.
सोम ने कहा कि, चुनाव हराने या जिताने का विषय किसी के दिमाग में आता हो तो वह गलत है. क्योंकि मैं बीजेपी का कार्यकर्ता हूं, मैं किसी और का कार्यकर्ता नहीं हूं. संगीत सोम ने कहा कि, उन्हें पार्टी में जिम्मेदारी दी थी कि सरधना में पार्टी को चुनाव लड़ाना है. यहां के लोगों पर मुकदमें कराए गए, कोई विकास नहीं कराया गया. उन सबके बावजूद बीजेपी यहां से हारकर नहीं गई.