एक युद्ध नशे के विरुद्ध: नशामुक्ति को लेकर राजनांदगांव को मिला सम्मान, सीएम साय भी हुए मुरीद - war against drug addiction - WAR AGAINST DRUG ADDICTION
नशामुक्ति के क्षेत्र में बेहतर काम को लेकर राजनांदगांव को सम्मानित किया गया है. जिले में पिछले दो सालों से "एक युद्ध नशे के विरुद्ध" अभियान चलाया जा रहा है. सम्मानित होने के बाद सीएम साय ने भी जिले में चल रहे अभियान की सराहना की.
नशामुक्ति में बेहतर काम को लेकर राजनांदगांव सम्मानित (ETV Bharat)
राजनांदगांव: "एक युद्ध नशे के विरुद्ध" अभियान के तहत राजनांदगांव जिले में हुए बेहतर कामों को लेकर राजनांदगांव जिला को पुरस्कृत किया गया है. बीते दिनों केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय की ओर से विज्ञान भवन नई दिल्ली में राजनांदगांव जिले को "एक युद्ध नशे के विरुद्ध" योजना के तहत बेहतर कार्यों के लिए सम्मानित किया गया था.वहीं, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी जिले में चलाए जा रहे इस अभियान की सराहना की.
राजनांदगांव को किया गया सम्मानित:दरअसल, राजनांदगांव जिले में पिछले कई दिनों से नशामुक्ति को लोकर "एक युद्ध नशे के विरुद्ध" अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत नशामुक्ति के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए राजनांदगांव जिले को सम्मानित किया गया.अभियान के तहत कलेक्टर के निर्देश पर बच्चों में नशे की लत को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए गए. भारत सरकार राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की ओर से बच्चों द्वारा ड्रग्स और स्वापक औषधीयों के प्रयोग और बच्चों के अवैध तस्करी की प्रभावी रोकथाम में काम कर रही है.
पिछले 2 साल से राजनांदगांव में "एक युद्ध नशे के विरुद्ध" अभियान चलाया जा रहा है. जिले ने काफी अच्छा परफॉर्म किया था. इसके लिए भारत सरकार ने राजनांदगांव जिले को पूरे स्टेट में चयनित किया है. उसके लिए प्रशस्ति पत्र और मेडल से सम्मानित किया गया है. इसमें जिला प्रशासन, पुलिस डिपार्टमेंट, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा विभाग और अन्य सभी विभागों ने इस अभियान को आगे किया और टाइम पर सभी ने बेहतर काम किया.- संजय अग्रवाल, कलेक्टर, राजनांदगांव
प्रशासन की ओर से किए जा रहे बेहतर प्रयास: राजनांदगांव में कलेक्टर की अध्यक्षता में महिला बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग और अन्य विभागों की ओर से सम्मिलित रूप से काम करते हुए इस अभियान को चलाया गया. नशे से दूरी बनाने को लेकर बच्चों को जागरूक किया गया. इसके साथ ही राजनांदगांव में एक लाख से अधिक की राशि की चालान काटी गई. इसके तहत जिले के सभी स्कूलों में प्रहरी क्लब बनाए गए. नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर शासकीय एवं निजी स्कूलों में बच्चों को जागरूक किया गया. जिला एवं पुलिस प्रशासन की ओर से स्कूलों के आसपास शराब दुकानों को हटाया गया. इसके साथ ही जिले में दुकानों से जहां बच्चों को नशे का पदार्थ दिया जा रहा था, उस जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के आदेश दे दिए गए.