नई दिल्ली/नोएडा: छात्रों को एमबीबीएस में दाखिला दिलाने का झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाले एक शातिर जालसाज को नोएडा सेक्टर 58 थाना पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें पिछले दो साल से लगी हुई थी. आरोपी की पहचान अंकित उर्फ गोरा उर्फ भानू प्रताप सिंह गंगवार निवासी बरेली के रूप में हुई है.
थाना प्रभारी अमित काकरान ने बताया कि आरोपी ने अपने कुछ अन्य साथियों के साथ मिलकर 2021 में सेक्टर 62 में एक दफ्तर खोला था. जहां पर आरोपी नीट परीक्षा में कम नंबर पाने वाले छात्रों की ऑनलाइन डिटेल लेकर संपर्क करता था. इस दौरान आरोपी छात्रों से लाखों रुपये लेकर छात्रों को कॉलेजों में स्टॉफ कोटे के तहत आने वाली सीटों पर एमबीबीएस कोर्स में दाखिला दिलाने का झांसा देकर उनके साथ ठगी कर रहे थे.
यह भी पढ़ें-दिल्ली एयरपोर्ट से गुमशुदा हुई बुजुर्ग कोरियाई महिला को एयरपोर्ट पुलिस ने ढूंढा, परिवार ने ली राहत की सांस