दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कन्नौज कारोबारी के घर डकैती मामले में वांटेड एक लाख का इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार - NOIDA STF ARRESTED WANTED CRIMINAL

नोएडा एसटीएफ ने शुक्रवार को कन्नौज के इत्र व्यापारी के घर हुई डकैती मामले में वांटेड चल रहे आरोपी को मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार.

डकैती मामले में वांटेड एक लाख का इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार
डकैती मामले में वांटेड एक लाख का इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 17, 2025, 7:53 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा :कन्नौज के नामी इत्र व्यापारी के घर हुई डकैती मामले में लंबे समय से वांछित चल रहे बदमाश को नोएडा एसटीएफ ने शुक्रवार को मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया. बदमाश पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था. मथुरा के हाइवे थानाक्षेत्र में हुई मुठभेड़ के बाद बदमाश के पास से तमंचा और कारतूस समेत अन्य सामान बरामद हुआ. घायल बदमाश की पहचान मध्य प्रदेश के गुना निवासी 54 वर्षीय कैलाश पारदी के रूप में हुई है.

पहले भी जेल जा चुका है घायल बदमाश :एसटीएफ नोएडा के अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार मिश्रा ने बताया कि गुरुवार को सूचना मिली थी कि घुमंतू आपराधिक गिरोह का सक्रिय सदस्य कैलाश पारदी अपने साथियों के साथ मथुरा में चोरी की योजना बना रहा है. सूचना के आधार पर एसटीएफ नोएडा और मथुरा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में कैलाश को ग्राम अडूकी के पास मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया.

2009 में अवैध हथियार के मामले में गया था जेल :आरोपी 2009 में गुना में अवैध हथियार के मामले में गिरफ्तार हुआ था. जेल से रिहा होने के बाद उसने अपराध की दुनिया में वापसी की. कैलाश और उसके गिरोह के अन्य सदस्यों ने 28 जून 2023 को कन्नौज में एक इत्र व्यापारी के घर में घुसकर 7.3 लाख रुपये नकद, सोने-चांदी के गहने और एक लाइसेंसी रिवॉल्वर लूट ली थी. घटना के बाद कन्नौज पुलिस ने कैलाश और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था.

डकैती मामले में वांटेड एक लाख का इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार (ETV BHARAT)

गिरफ्तार आरोपी घुमंतू गिरोह का सदस्य : कैलाश एक घुमंतू गिरोह का सदस्य है, जो देशभर में घूम-घूमकर डकैती, चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम देता है. गिरोह के सदस्य एक स्थान पर अपराध करने के बाद दूसरे स्थान पर चले जाते हैं. कैलाश पर 30 सितंबर 2024 को 1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था.

अनपढ़ है गिरफ्त में आया बदमाश कैलाश :गिरफ्त में आया बदमाश पढ़ा लिखा नहीं है. उसके खिलाफ गुना, कन्नौज और मथुरा के अलग-अलग थानों में चार केस दर्ज हैं. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी छोटी बहन छम्मा की शादी सूरज पारदी की बहन के लड़के से हुई है. जो उसकी रिश्तेदारी में आता है. कन्नौज के ईत्र कारोबारी के घर से डकैती करने के लिए सूरज ने ही सभी लोगों को एकत्र किया था. घटना को अंजाम देने में सूरज पारदी, बलाडा पारदी, चप्पड पारदी और अन्य शामिल थे. गिरोह के सदस्य नाम बदलकर अलग-अलग शहरों में डेरा डालते हैं और वहां वारदात को अंजाम देते हैं. आरोपी के खिलाफ मथुरा के थाना हाईवे में आर्म्स एक्ट के तहत एक केस दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें :

ABOUT THE AUTHOR

...view details