नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने हाल ही में की गई अपनी एक टिप्पणी के लिए पूर्वांचल के लोगों से माफी मांगी. शहजाद पूनावाला ने शुक्रवार को एक्स पर एक वीडियो संदेश जारी करते हुए लिखा, "मेरे सभी पूर्वांचली भाई-बहनों से हाथ जोड़कर माफी मांगना चाहता हूं, यदि मेरे शब्दों से उन्हें दुख हुआ और पीड़ा पहुंची. मैं कोई सफाई नहीं देना चाहता. आपके साथ मेरा गहरा रिश्ता है, प्यार, स्नेह और सम्मान का रिश्ता है."
दरअसल, एक चैनल पर बहस के दौरान पूनावाला ने आम आदमी पार्टी विधायक ऋतुराज झा के सरनेम का मजाक उड़ाया था. आम आदमी पार्टी ने इसे अपमानजनक करार दिया था. आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पूनावाला की टिप्पणी को लेकर भाजपा पर पूर्वांचलियों को गाली देने का आरोप लगाया था.
Main sabhi poorvanchali bhai behenon se pure dil se maafi maangta hoon ki mere shabdon se unhe dukh hua peeda hui.
— Shehzad Jai Hind (Modi Ka Parivar) (@Shehzad_Ind) January 17, 2025
Isme koi justification nahi dena chahta hoon.
UP Bihar ke sabhi log mere bahut sammanit hai aur main phir se maafi mangta hoon 🙏 pic.twitter.com/etyrUMijdN
पूनावाला से माफी की मांग: बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने भी शहजाद पूनावाला से माफी की मांग की थी. जदयू ने भी पूनावाला के बयान पर नाराजगी जताते हुए माफी की मांग की थी. जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि पूनावाला ने गलती की है, उनकी टिप्पणियों से पूर्वांचल के लोगों में गहरी नाराजगी है.
उल्लेखनीय है कि किराड़ी विधानसभा सीट से आप के विधायक ऋतुराज झा ने पहली बार 2015 में और फिर दूसरी बार 2020 में जीत हासिल की थी. झा ने इस घटना के बाद एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "मैं पूर्वांचल के मैथिल ब्राह्मण समुदाय से हूं. भाजपा प्रवक्ता ने मेरा नहीं बल्कि पूर्वांचल के लोगों का अपमान किया है. पूर्वांचल के लोग आने वाले चुनावों में इसका करारा जवाब जरूर देंगे."
विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान: बता दें कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. 5 फरवरी को सभी 70 सीटों पर वोटिंग होनी है. वहीं, 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे. दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी को खत्म हो रहा है.
ये भी पढ़ें: