ETV Bharat / state

BJP प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने विवादित बयान के लिए मांगी माफी, बोले-'पूर्वांचलियों से प्यार और सम्मान का रिश्ता' - DELHI PURVANCHAL VOTERS CONTROVERSY

भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आप विधायक के उपनाम पर दिए विवादित बयान के लिए माफी मांगी

शहजाद पूनावाला ने विवादित बयान के लिए मांगी माफी
शहजाद पूनावाला ने विवादित बयान के लिए मांगी माफी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 17, 2025, 5:00 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने हाल ही में की गई अपनी एक टिप्पणी के लिए पूर्वांचल के लोगों से माफी मांगी. शहजाद पूनावाला ने शुक्रवार को एक्स पर एक वीडियो संदेश जारी करते हुए लिखा, "मेरे सभी पूर्वांचली भाई-बहनों से हाथ जोड़कर माफी मांगना चाहता हूं, यदि मेरे शब्दों से उन्हें दुख हुआ और पीड़ा पहुंची. मैं कोई सफाई नहीं देना चाहता. आपके साथ मेरा गहरा रिश्ता है, प्यार, स्नेह और सम्मान का रिश्ता है."

दरअसल, एक चैनल पर बहस के दौरान पूनावाला ने आम आदमी पार्टी विधायक ऋतुराज झा के सरनेम का मजाक उड़ाया था. आम आदमी पार्टी ने इसे अपमानजनक करार दिया था. आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पूनावाला की टिप्पणी को लेकर भाजपा पर पूर्वांचलियों को गाली देने का आरोप लगाया था.

पूनावाला से माफी की मांग: बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने भी शहजाद पूनावाला से माफी की मांग की थी. जदयू ने भी पूनावाला के बयान पर नाराजगी जताते हुए माफी की मांग की थी. जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि पूनावाला ने गलती की है, उनकी टिप्पणियों से पूर्वांचल के लोगों में गहरी नाराजगी है.

उल्लेखनीय है कि किराड़ी विधानसभा सीट से आप के विधायक ऋतुराज झा ने पहली बार 2015 में और फिर दूसरी बार 2020 में जीत हासिल की थी. झा ने इस घटना के बाद एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "मैं पूर्वांचल के मैथिल ब्राह्मण समुदाय से हूं. भाजपा प्रवक्ता ने मेरा नहीं बल्कि पूर्वांचल के लोगों का अपमान किया है. पूर्वांचल के लोग आने वाले चुनावों में इसका करारा जवाब जरूर देंगे."

विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान: बता दें कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. 5 फरवरी को सभी 70 सीटों पर वोटिंग होनी है. वहीं, 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे. दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी को खत्म हो रहा है.

ये भी पढ़ें:

  1. केजरीवाल का बड़ा आरोप, कहा- BJP ने दिल्ली में बसे पूर्वांचल समाज के लोगों की बांग्लादेशियों से तुलना की
  2. Delhi: दिल्ली में पूर्वांचल वोटरों को साधने के लिए बीजेपी ने किया पूर्वांचल मोर्चे की नई टीम का गठन
  3. केजरीवाल की टिप्पणी के बाद पूर्वांचली वोटर्स को साधने में जुटी भाजपा, क्या 'AAP' का चुनावी गणित बिगड़ जाएगा ? जानिए सब कुछ

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने हाल ही में की गई अपनी एक टिप्पणी के लिए पूर्वांचल के लोगों से माफी मांगी. शहजाद पूनावाला ने शुक्रवार को एक्स पर एक वीडियो संदेश जारी करते हुए लिखा, "मेरे सभी पूर्वांचली भाई-बहनों से हाथ जोड़कर माफी मांगना चाहता हूं, यदि मेरे शब्दों से उन्हें दुख हुआ और पीड़ा पहुंची. मैं कोई सफाई नहीं देना चाहता. आपके साथ मेरा गहरा रिश्ता है, प्यार, स्नेह और सम्मान का रिश्ता है."

दरअसल, एक चैनल पर बहस के दौरान पूनावाला ने आम आदमी पार्टी विधायक ऋतुराज झा के सरनेम का मजाक उड़ाया था. आम आदमी पार्टी ने इसे अपमानजनक करार दिया था. आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पूनावाला की टिप्पणी को लेकर भाजपा पर पूर्वांचलियों को गाली देने का आरोप लगाया था.

पूनावाला से माफी की मांग: बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने भी शहजाद पूनावाला से माफी की मांग की थी. जदयू ने भी पूनावाला के बयान पर नाराजगी जताते हुए माफी की मांग की थी. जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि पूनावाला ने गलती की है, उनकी टिप्पणियों से पूर्वांचल के लोगों में गहरी नाराजगी है.

उल्लेखनीय है कि किराड़ी विधानसभा सीट से आप के विधायक ऋतुराज झा ने पहली बार 2015 में और फिर दूसरी बार 2020 में जीत हासिल की थी. झा ने इस घटना के बाद एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "मैं पूर्वांचल के मैथिल ब्राह्मण समुदाय से हूं. भाजपा प्रवक्ता ने मेरा नहीं बल्कि पूर्वांचल के लोगों का अपमान किया है. पूर्वांचल के लोग आने वाले चुनावों में इसका करारा जवाब जरूर देंगे."

विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान: बता दें कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. 5 फरवरी को सभी 70 सीटों पर वोटिंग होनी है. वहीं, 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे. दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी को खत्म हो रहा है.

ये भी पढ़ें:

  1. केजरीवाल का बड़ा आरोप, कहा- BJP ने दिल्ली में बसे पूर्वांचल समाज के लोगों की बांग्लादेशियों से तुलना की
  2. Delhi: दिल्ली में पूर्वांचल वोटरों को साधने के लिए बीजेपी ने किया पूर्वांचल मोर्चे की नई टीम का गठन
  3. केजरीवाल की टिप्पणी के बाद पूर्वांचली वोटर्स को साधने में जुटी भाजपा, क्या 'AAP' का चुनावी गणित बिगड़ जाएगा ? जानिए सब कुछ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.