लखनऊ: आईआरसीटीसी (IRCTC) क्षेत्रीय कार्यालय की तरफ से यात्रियों की मांग को देखते हुए लखनऊ से अंडमान भ्रमण के लिये छह रात और सात दिन का हवाई टूर पैकेज लांच किया जा रहा है. यह टूर 16 सितम्बर से 22 सितंबर तक चलाया जाएगा.
क्या होंगी इस टूर की विशेषताएं :आईआरसीटीसी के चीफ रीजनल मैनेजर अजीत कुमार सिन्हा के मुताबकि, इस टूर में यात्रियों को लखनऊ से पोर्ट ब्लेयर जाने-आने की व्यवस्था कोलकाता के माध्यम से फ्लाइट से की गई है. खान-पान और ठहरने के लिए तीन सितारा होटल में व्यवस्था की गई है. यात्रा के दौरान पोर्ट ब्लेयर, हैवलॉक और नील द्वीप में होटल स्टे के साथ पोर्ट ब्लेयर में (कॉर्बिन्स कोव बीच सेल्युलर जेल उत्तरी खाड़ी), रॉस द्वीप हैवलॉक (हेवलॉक द्वीप नौका द्वारा कालापत्थर समुद्र तट, राधा नगर समुद्र तट), नील द्वीप (लखमनपुर समुद्र तट, प्राकृतिक पुल, समुद्र तट के किनारे विभिन्न रंगीन मछलियां और मूंगे भरतपुर समुद्र तट) ग्लास बॉटम नाव की सवारी की सुविधा मिलेगी.