बाराबंकी: यूपी के बाराबंकी में एक जर्जर मकान गिराया जा रहा था. गुरुवार को अचानक उसकी दीवार (Wall collapsed in Barabanki) भरभराकर गिर गई. इसके मलबे में दो मजदूर दब गए. अचानक हुए इस हादसे से हड़कम्प मच गया. आनन-फानन आसपास के लोगों ने दोनों मजदूरों को जिला अस्पताल पहुंचाया. वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मरने वाले एक मजदूर की शिनाख्त अभी नहीं हुई है.
बाराबंकी में मकान की दीवार ढही, दो मजदूरों की मलबे में दबकर मौत - बाराबंकी में दीवार गिरी
बाराबंकी में जर्जर मकान की दीवार गुरुवार को ढह गयी. इसके मलबे में दबकर वहां काम कर रहे दो मजदूरों की मौत (Two laborers died in Barabanki) हो गयी. एडिशनल एसपी डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने बताया की एक मजदूर की अभी शिनाख्त नहीं हो पायी है.
![बाराबंकी में मकान की दीवार ढही, दो मजदूरों की मलबे में दबकर मौत Etv Bharat Two laborers died in Barabanki wall collapsed in barabanki बाराबंकी में दीवार गिरी बाराबंकी में दो मजदूरों की मौत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15-02-2024/1200-675-20760398-thumbnail-16x9-image.jpg)
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Feb 15, 2024, 7:52 PM IST
नगर कोतवाली के बंकी कस्बे के मोहल्ला ओमनगर में लखनऊ जिले के गोसाईगंज थाने के अमेठी निवासी रामू वाल्मीकि का प्लॉट है. इसमें एक कमरा बना हुआ था. यह कमरा काफी पुराना और जर्जर हो चुका था. गुरुवार को दोपहर में यहीं के रहने वाले मोनू पाठक इस मकान को गिरवा रहे थे. इस काम के लिए दो मजदूर लगाए गए थे. छत तोड़ते वक्त अचानक मकान की दीवार भरभराकर ढह गई.
इसकी चपेट में आकर दोनों मजदूर गम्भीर रूप से घायल हो गए. एक घायल मजदूर को मोटरसाइकिल से और दूसरे को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने दोनों मजदूरों को मृत घोषित कर दिया. इसमें से एक शिनाख्त 53 वर्षीय अम्बरीष पुत्र स्वर्गीय धरमू निवासी ग्राम भैंसुरिया थाना फतेहपुर जिला बाराबंकी के रूप में की गई. वहीं दूसरे मजदूर की पहचान अब तक नहीं हो पायी है. एडिशनल एसपी डॉ. अखिलेश नारायण ने बताया कि मकान जर्जर था. गिराया जा रहा था. अचानक दीवार गिर गई. इसमें दो मजदूरों की मौत हो गयी. मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- रायबरेली की जनता के लिए सोनिया गांधी की भावुक चिट्ठी, लिखा- जो कुछ भी हूं आपकी बदौलत हूं, आपसे नाता है पुराना