नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने अपने मोहल्ला क्लीनिकों में डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए डॉक्टरों को मोहल्ला क्लिनिक के पैनल में शामिल करने के लिए वॉक इन इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की है. इसके लिए सभी 11 जिलों के मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी (सीडीएमओ) के कार्यालय से पैनल में शामिल होने के लिए योग्य डॉक्टरों से आवेदन मांगे गए हैं. हर बुधवार को वॉक इन इंटरव्यू होगा. इसके लिए पात्रता मानदंड में मुख्य रूप से एमबीबीएस की डिग्री और दिल्ली मेडिकल काउंसिल में पंजीकरण जरूरी है. इससे संबंधित जानकारी स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सोशल मीडिया X पर साझा की है.
ये भी पढ़ें :मोहल्ला क्लिनिक में फर्जी मरीजों की जांच का खुलासा होने के बाद 90 प्रतिशत तक कम हुई टेस्ट की संख्या
आवेदकों की उम्र को लेकर कोई आयु सीमा नहीं रखी गई है. मोहल्ला क्लिनिक के पैनल में शामिल होने वाले डॉक्टरों को एक मरीज को देखने के लिए 40 रुपए पारिश्रमिक सरकार ने तय किया है. इंटरव्यू के दौरान इच्छुक उम्मीदवारों को अपने मूल दस्तावेज और उनकी एक फोटोकॉपी साथ लानी होगी. पैनल में शामिल होना दस्तावेजों के सत्यापन और साक्षात्कार में प्रदर्शन पर निर्भर करेगा.