मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ट्रेन में वेटिंग है फुल आ रहा रिग्रेट का मैसेजस, इमरजेंसी में हैं ये तीन विकल्प, ट्राय करें - Waiting Ticket Travel Rules - WAITING TICKET TRAVEL RULES

ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्री वेटिंग टिकट से परेशान रहते हैं. ऐसे में जब आपको इमरजेंसी में कहीं जाना हो और टिकट वेटिंग में हो तो यह सबसे बड़ी मुश्किल होती है. ऐसे हालात में आप इन विकल्पों का इस्तेमाल करके यात्रा को सफल बना सकते हैं.

Waiting Ticket Travel Rules
ट्रेन में वेटिंग है फुल तो, इमरजेंसी में क्या-क्या हैं आपके पास विकल्प (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 29, 2024, 9:46 PM IST

Updated : Jul 30, 2024, 4:26 PM IST

WAITING TICKET TRAVEL RULES: यदि किसी यात्री को इमरजेंसी में कोई यात्रा करनी है और उसके पास रिजर्वेशन का कंफर्म टिकट नहीं है. ऐसी स्थिति में यात्री चाहे तो वेटिंग का टिकट ले सकता है, लेकिन रेलवे अधिकारियों का कहना है कि 'उसे रिजर्वेशन के डिब्बे में बैठने की पात्रता तो नहीं है, पर वह यात्रा के दौरान लगातार टीसी से मिलता रहे तो सीट खाली होने की स्थिति में उसे रिजर्वेशन के डिब्बे में यात्रा करने का मौका मिल सकता है. हालांकि रेलवे अब रिजर्वेशन के डिब्बे में केवल रिजर्वेशन टिकट के माध्यम से ही यात्रा करने पर जोर दे रहा है.

प्लेटफॉर्म टिकट पर यात्रा

इमरजेंसी की स्थिति में यदि किसी यात्री को किसी ट्रेन से यात्रा करनी है, तो वह जिस स्टेशन से यात्रा करना चाहता है. उस स्टेशन का प्लेटफार्म टिकट यदि वह खरीद कर यदि ट्रेन में बैठ जाता है, तो यात्री को जुर्माना तो देना होगा, लेकिन ऐसी स्थिति में वह अपनी टिकट बनवा सकता है. साथ ही ट्रेन के अंदर टीसी उसकी टिकट बना देते हैं. यदि ट्रेन के भीतर कोई सीट उपलब्ध है, उस स्थिति में टीसी ऐसे यात्री को सीट भी उपलब्ध करवा सकते हैं. हालांकि रेलवे में यह नियम बहुत कड़ाई से पालन किया जा रहा है कि यदि आपके पास वेटिंग टिकट है, तो आप रिजर्वेशन के डिब्बे में सफर नहीं कर सकते, बल्कि ऐसी स्थिति में यात्रा करने वाले यात्री के ऊपर जुर्माना भी लगाया जाएगा और उसे रिजर्वेशन के डिब्बे से उतर कर जनरल में जाने के लिए कहा जा सकता है.

वेटिंग टिकट होने पर दो विकल्प

यदि किसी यात्री ने रिजर्वेशन काउंटर से टिकट ली है, लेकिन उसे वेटिंग की टिकट मिली है और वेटिंग कंफर्म नहीं हो रही है, तो यात्री के पास केवल दो विकल्प ही बचते हैं, या तो वह इस टिकट पर जनरल के डिब्बे में यात्रा करे, या फिर उस टिकट को कैंसिल करवाकर जनरल की टिकट लेकर अपनी यात्रा जारी रखे. रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि 'वेटिंग की टिकट को लेकर जनरल के डिब्बे में यात्रा जारी रख सकते हैं.'

यहां पढ़ें...

सावन में एमपी के यात्रियों के लिए खबर, भोपाल-रीवा के बीच चलेगी नई ट्रेन, जानिए क्या रहेगा शेड्यूल

जनरल सीट न मिलने की टेंशन खत्म, रेलवे ने इन 4 ट्रेनों के बढ़ाए कोच, जानिये किस रूट पर दौड़ेंगी

पश्चिम मध्य रेलवे के अधिकारी बीएन गुप्ता का कहना है कि 'यदि आपको यात्रा में सुविधाजनक रूप से यात्रा करनी है तो आप केवल कंफर्म टिकट लेकर ही रेलवे से यात्रा करें ,क्योंकि वेटिंग टिकट के जरिए यात्रा करने वाले यात्रियों को रेलवे हतोत्साहित करना चाहता है, ताकि रिजर्वेशन के डिब्बे में बैठे हुए लोग सुविधाजनक तरीके से अपनी यात्रा कर सके.

Last Updated : Jul 30, 2024, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details