देहरादून: उत्तराखंड की मंगलौर और बदरीनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर 10 जुलाई को मतदान होगा. जिसके मद्देनजर दोनों विधानसभाओं में 342 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. इसके लिए अधिकतर पोलिंग बूथों पर पोलिंग पार्टियां पहुंच गई हैं. मंगलौर विधानसभा सीट पर मतदान के लिए 132 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, जबकि बदरीनाथ विधानसभा सीट पर मतदान के लिए 210 पोलिंग पार्टियां बनाई गई हैं, जिसमें से 177 पोलिंग पार्टियां अभी तक पोलिंग बूथों पर पहुंच गई हैं.
सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तु दास ने बताया कि चमोली जिले के बदरीनाथ और हरिद्वार जिले के मंगलौर विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर मतदान होना है. बदरीनाथ विधानसभा सीट पर 1,02,145 मतदाता और मंगलौर विधानसभा सीट पर 1,19,930 मतदाता हैं. दोनों विधानसभा सीटों के लिए कुल 342 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं. उन्होंने कहा कि इन सभी पोलिंग बूथों पर सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा. मंगलौर के 132 पोलिंग बूथों पर पोलिंग पार्टियां पहुंच गई हैं.
मस्तु दास ने बताया कि बदरीनाथ धाम की 17 दुरस्त पोलिंग बूथों के लिए पोलिंग पार्टियां सोमवार को ही रवाना हो गई थी. अभी तक 177 पोलिंग पार्टियां, पोलिंग बूथों पर पहुंच चुकी हैं, लेकिन सोलन और जोशीमठ के बीच लैंडस्लाइड होने के चलते आज 32 पोलिंग पार्टियां फंस गई थी. जिसमें से 18 पोलिंग पार्टियां रवाना हो चुकी हैं, जो अगले कुछ घंटे में अपने पोलिंग बूथों तक पहुंच जाएगी. उन्होंने कहा कि फंसी 14 पोलिंग पार्टियां सोलन से पैदल रवाना हो गई हैं. इन पोलिंग पार्टियों को जोशीमठ के आसपास के पोलिंग बूथों पर जाना है. लिहाजा, अगले दो घंटे में सभी पोलिंग पार्टियां अपने बूथों पर पहुंच जाएगी.