रोहतक :हरियाणा की रोहतक सीट हाईप्रोफाइल होने के साथ-साथ हुड्डा का गढ़ भी मानी जाती है. यहां लंबे अरसे से हुड्डा परिवार का दबदबा रहा है. माना जा रहा है कि रोहतक सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है. बीजेपी ने यहां से मौजूदा सांसद अरविंद कुमार शर्मा को अपना कैंडिडेट बनाया है, जबकि कांग्रेस ने दीपेंद्र सिंह हुड्डा को यहां से टिकट दिया है.
रोहतक की टक्कर में कौन ? :रोहतक से अगर उम्मीदवारों की बात की जाए तो यहां से कुल 40 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया था जिसमें से 31 उम्मीदवारों के नामांकन को मंजूर किया गया. वहीं 8 उम्मीदवारों के नामांकन को रिजेक्ट कर दिया गया. एक उम्मीदवार ने अपना नामांकन यहां से वापस ले लिया जिसके बाद अब यहां से 26 उम्मीदवार रोहतक की जंग में उतरे हैं. रोहतक से बीजेपी ने पिछले चुनाव जीतने वाले मौजूदा सांसद अरविंद कुमार शर्मा को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने हुड्डा के गढ़ में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बेटे दीपेंद्र सिंह हुड्डा को टिकट दिया है. वहीं जननायक जनता पार्टी (JJP) ने यहां से जाट चेहरे रविंद्र सांगवान को टिकट दिया है जो कांग्रेस के जाट वोट बैंक को नुकसान पहुंचा सकता है, जबकि इंडियन नेशनल लोकदल यानि इनेलो (INLD) ने यहां से अपना कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है.
रोहतक लोकसभा में वोटर्स की तादाद :रोहतक लोकसभा में अगर मतदाताओं की बात करें तो यहां पर कुल 18,84,110 वोटर्स है जो इस बार लोकसभा चुनाव में अपने वोट का इस्तेमाल करने वाले हैं. इनमें पुरुष वोटर्स की तादाद 9,97,072 है, जबकि महिला मतदाता 8,87,017 है. वहीं रोहतक लोकसभा में 21 थर्ड जेंडर मतदाता भी शामिल है.
रोहतक लोकसभा में 3 जिलों की 9 विधानसभा :रोहतक लोकसभा सीट की अगर बात की जाए तो इसमें 3 जिलों की 9 विधानसभा सीटें आती है. इसमें रोहतक जिले की महम, गढ़ी सांपला-किलोई, रोहतक, कलानौर सीट शामिल है, जबकि झज्जर की बहादुरगढ़, बादली, झज्जर, बेरी विधानसभा सीटें आती है. वहीं रेवाड़ी की कोसली सीट भी रोहतक लोकसभा क्षेत्र में आती है.
रोहतक लोकसभा का जातिगत समीकरण :रोहतक लोकसभा के जातिगत समीकरण की बात करें तो यहां गैर जाट वोटर निर्णायक भूमिका में रहते हैं लेकिन जाटों के वोटों का भी खासा महत्व रहता है. यहां 7 लाख के करीब जाट वोटर है, जबकि 3 लाख एससी, पौने 2 लाख अहीर, 1.25 लाख से ज्यादा पंजाबी और इतने ही करीब ब्राह्मण वोट भी यहां पर है.
रोहतक लोकसभा सीट का इतिहास:रोहतक लोकसभा सीट के इतिहास की बात की जाए तो रोहतक लोकसभा सीट पहली बार साल 1952 में अस्तित्व में आई थी. तब से अब तक हुड्डा परिवार का इस सीट पर खासा दबदबा रहा है. कांग्रेस ने इस सीट पर 10 बार जीत हासिल की है, जबकि बीजेपी ने मोदी लहर में पहली बार साल 2019 में यहां कमल खिलाया था. कांग्रेस की 10 जीतों में 9 जीत हुड्डा परिवार के सदस्य ने हासिल की है. मौजूदा प्रत्याशी दीपेंद्र हुड्डा यहां से साल 2009 और 2014 का इलेक्शन जीत चुके हैं, लेकिन साल 2019 के चुनाव में वे सिर्फ 0.6% वोटों से चुनाव हार गए थे.