हिसार :हरियाणा के हिसार को स्टील सिटी भी कहा जाता है. हिसार लोकसभा सीट हरियाणा की हाईप्रोफाइल सीटों में शामिल है. यहां पर चाचा ससुर-बहुओं का कांग्रेस प्रत्याशी के साथ मुकाबला देखने को मिलेगा.
हिसार की टक्कर में कौन ? :हिसार से अगर उम्मीदवारों की बात की जाए तो यहां से कुल 44 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था जिसमें से 28 नामांकन को मंजूर किया गया था. वहीं 12 नामांकन को रिजेक्ट कर दिया गया था. इसके बाद 4 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया था और अब हिसार के चुनावी रण में 28 उम्मीदवार हैं. हिसार की हाईप्रोफाइल सीट पर इस बार बड़ा ही दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है. यहां पर चाचा ससुर का मुकाबला बहुओं से है. बीजेपी ने यहां से चौधरी देवीलाल के बेटे रणजीत चौटाला को मुकाबले में उतारा है, जो चुनाव से ऐन पहले बीजेपी में शामिल हुए हैं. रणजीत चौटाला फिलहाल रानियां विधानसभा सीट से विधायक हैं. वहीं जननायक जनता पार्टी (JJP) ने यहां से नैना चौटाला को टिकट दिया है. नैना चौटाला हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की मां हैं. जबकि इंडियन नेशनल लोकदल यानि इनेलो (INLD) ने यहां से सुनैना चौटाला को मैदान में उतारा है. दोनों रिश्ते में बीजेपी प्रत्याशी रणजीत चौटाला की बहू लगती है. वहीं कांग्रेस ने यहां से जयप्रकाश को सीट जिताने की जिम्मेदारी सौंपी है. कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश अलग-अलग पार्टियों में रहते हुए इसी सीट से अब तक 3 बार चुनाव जीत चुके हैं.
हिसार लोकसभा में वोटर्स की तादाद :हिसार लोकसभा में अगर मतदाताओं की बात करें तो यहां पर कुल वोटर्स 17,86,198 है जो इस बार लोकसभा चुनाव में अपने वोट का इस्तेमाल करने वाले हैं. इनमें पुरुष वोटर्स की तादाद 9,53,082 है, जबकि महिला मतदाता 8,33,105 है. वहीं हिसार लोकसभा में 11 थर्ड जेंडर मतदाता भी शामिल है.
हिसार लोकसभा में 3 जिलों की 9 विधानसभा :हिसार लोकसभा सीट की अगर बात की जाए तो इसमें 3 जिलों की 9 विधानसभा सीटें आती है. इसमें जींद जिले की उचाना कलां सीट शामिल है, जबकि हिसार की आदमपुर, उकलाना, नारनौंद, हांसी, बरवाला, हिसार, नलवा सीटें शामिल है जबकि भिवानी की बवानी खेड़ा विधानसभा सीट भी इसमें शामिल है.
हिसार लोकसभा का जातिगत समीकरण :हिसार लोकसभा के जातिगत समीकरण की बात करें तो यहां जाट वोटर्स की संख्या 5 लाख के करीब है, जबकि पंजाबी वोटर्स की तादाद 65,000 है. वहीं बिश्नोई वोटर्स की संख्या 37,000 है, जबकि ब्राह्मण वोटरों की तादाद 1,80,000 है. इसके अलावा प्रजापति/कुम्हार वोटर्स 70,000 है. वहीं SC और पिछड़ा वर्ग के वोटरों की संख्या 4,00000 से ज्यादा है.
हिसार लोकसभा सीट का इतिहास:हिसार लोकसभा सीट के इतिहास की बात की जाए तो साल 1952 में ये लोकसभा सीट अस्तित्व में आई थी. साल 2014 में दुष्यंत चौटाला ने इनेलो के टिकट पर ये सीट जीती थी. जबकि साल 2019 में बीजेपी के बृजेंद्र सिंह ने यहां से चुनाव जीता था जो अब बीजेपी छोड़कर कांग्रेस जॉइन कर चुके हैं. हिसार लोकसभा सीट में अब तक 7 बार कांग्रेस को जीत मिल चुकी है, जबकि बीजेपी को पहली बार मोदी लहर में साल 2019 में पहली जीत मिली थी.