बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेगूसराय में 58.40% वोटिंग, सवाल- गिरिराज का चलेगा राज या अवधेश होंगे नए नरेश? 4 जून का रहेगा इंतजार - VOTING IN Begusarai - VOTING IN BEGUSARAI

BEGUSARAI LOK SABHA SEAT: लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में बेगूसराय सीट पर मतदान खत्म हो गया है. यहां से बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह चुनावी मैदान में हैं. वे सीटिंग एमपी हैं. उन्हें टक्कर दे रहे हैं सीपीआई के अवधेश राय. अब सबकी नजर आज होने वाले जनता के फैसले पर है.

Begusarai lok sabha seat
बेगूसराय लोकसभा सीट (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 13, 2024, 6:52 AM IST

Updated : May 13, 2024, 7:38 PM IST

बेगूसरायःलोकसभा चुनाव 2024को लेकर बिहार के बेगूसराय में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान हुआ. बिहार का लेनिनग्राद कहा जाने वाला 'बेगूसराय' को हॉट सीट माना जा रहा. इस सीट से भाजपा के फायर ब्रांड नेता सह सिटिंग एमपी गिरिराज सिंह चुनावी मैदान में हैं, जिन्हें अवधेश राय टक्कर दे रहे हैं. इस बार उनके टिकट कटने की भी चर्चा हो रही थी, लेकिन भाजपा ने उनपर ही विश्वास जताया.

Begusarai Lok Sabha Seat Voting Updates:

  • बेगूसराय में शाम 6 बजे तक 58.40 % वोटिंग
  • बेगूसराय में शाम 5 बजे तक 54.08 % वोटिंग
  • बेगूसराय में दोपहर 3 बजे तक 42.57 % वोटिंग
  • बेगूसराय में दोपहर 1 बजे तक 33.02 फीसदी वोटिंग
  • बेगूसराय में सुबह 11 बजे तक 20.93 फीसदी वोटिंग
  • बेगूसराय में सुबह 9 बजे तक 8.85 फीसदी वोटिंग
  • बेगूसराय में वृद्ध महिला ने वोट डाला.
  • बीजेपी प्रत्याशी गिरिराज सिंह ने लखीसराय में डाला वोट
  • मतदान से पहले बीजेपी कैंडिडेट गिरिराज सिंह ने जगदंबा मंदिर में की पूजा
  • मतदान केंद्रों पर मतदाताओं का आना जारी
  • बेगूसराय लोकसभा सीट पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू

पुलिस प्रशासन मुस्तैदःआज 13 मई को यहां की जनता अपना सांसद चुनने जा रही है. लोगों में मतदान को लेकर सुबह से उत्साह देखा जा रहा है. इनदिनों गर्मी ज्यादा पड़ रही है, इसलिए लोग सुबह की बेला में ही मतदान करना चाह रहे हैं. कई जगहों पर मतदाताओं की टोली देखी गयी. पुलिस प्रशासन भी वोटिंग कराने के लिए पूरी तरह से तैयार है. रविवार 12 मई को ही मतदान अधिकारी पहुंच गये थे. पुलिस गश्त भी हो रही है.

अवधेश राय से है मुकाबलाःइस चुनाव में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने महागठबंधन के ओर से पूर्व विधायक अवधेश राय को चुनाव मैदान में उतारा है. अवधेश राय से गिरिराज को टक्कर मिल रही है. यह सीट भूमिहार बहुल कहा जाता है. इस सीट पर 16 फीसदी भूमिहार हैं. 14 फीसदी मुस्लिम और 8 फीसदी यादव हैं. गिरिराज सिंह भूमिहार जाति से आते हैं, जबकि अवधेश राय यादव जाति से आते हैं. दोनों प्रत्याशी इस सीट पर कब्जा जमाने के लिए पिछले कई दिनों कठिन परिश्रम कर रहे थे. क्षेत्र में लगातार प्रचार प्रसार कर रहे थे.

10 उम्मीदवार मैदान मेंःबेगूसराय लोकसभा सीट पर कुल मिलाकर 10 उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं. ये उम्मीदवार हैं गिरिराज सिंह, अवधेश कुमार राय, रजनीश कुमार मुखिया, मो० शहनवाज हुसैन, राम बदन राय, अरुण कुमार, इंद्रजीत राय, राम उदगार, चंदन कुमार दास और राज कुमार साह. कुल 14 अभ्यर्थियों ने 31 सेट नामांकन दाखिल किया था. 4 अभ्यर्थियों के 8 सेट नामांकन फॉर्म में गड़बड़ी पाए जाने पर रद्द किया गया. जिनके नामांकन पत्र रद्द किए गए उनमें वत्स पुरुषोत्तम, उमेश पटेल, रामवृक्ष कुमार और गुलाब चौधरी शामिल हैं.

भूमिहार बहुल क्षेत्र है बेगूसराय: बेगूसराय में मतदाताओं की कुल संख्या करीब 21 लाख 41हजार 827 है. जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 11 लाख 28 हजार 863 और महिला मतदताओं की संख्या 10 लाख 12 हजार 896 है. यहां सबसे ज्यादा 4 लाख 75 हजार भूमिहार मतदाता हैं. वहीं मुस्लिम मतदाताओं की संख्या करीब ढाई लाख, कुर्मी-कुशवाहा की संख्या करीब 2 लाख और यादव मतदाताओं की संख्या डेढ़ लाख के आसपास है. इस लोकसभा सीट की राजनीति भूमिहार जाति के इर्द-गिर्द ही घूमती है. यही कारण है कि 2009 में जेडीयू के मोनाजिर हसन को छोड़कर अभी तक सभी सांसद भूमिहार जाति से ही हुए हैं.

कभी कांग्रेस का था गढ़ : बेगूसराय लोकसभा सीट कभी कांग्रेस का गढ़ हुआ करती थी. 1952 से 2019 तक इस लोकसभा सीट के लिए कुल 17 चुनाव हुए हैं, जिनमें 9 बार कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. पिछले तीन चुनावों पर नजर डालें तो 2009 में NDA के जेडीयू उम्मीदवार मोनाजिर हसन ने सीपीआई के शत्रुघ्न प्रसाद सिंह को हराकर जीत दर्ज की थी. 2014 में जेडीयू और बीजेपी ने अलग-अलग चुनाव लड़ा. बीजेपी उम्मीदवार भोला प्रसाद सिंह ने आरजेडी के तनवीर हसन को मात दी. 2019 में बीजेपी के गिरिराज सिंह ने सीपीआई के कन्हैया कुमार को बड़े अंतर से हराया.

ये भी पढ़ें:

बीजेपी के फायर ब्रांड गिरिराज सिंह फिर मारेंगे मैदान या अवधेश लौटाएंगे कम्युनिस्टों की पहचान, जानिए क्या कहता है बेगूसराय - begusarai lok sabha seat

बिहार में चौथे चरण के मतदान में 5 सीटों पर दिग्गजों की किस्मत का कल होगा फैसला, निर्वाचन आयोग की तैयारी पूरी - fourth phase of lok sabha

Last Updated : May 13, 2024, 7:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details