बेगूसरायःलोकसभा चुनाव 2024को लेकर बिहार के बेगूसराय में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान हुआ. बिहार का लेनिनग्राद कहा जाने वाला 'बेगूसराय' को हॉट सीट माना जा रहा. इस सीट से भाजपा के फायर ब्रांड नेता सह सिटिंग एमपी गिरिराज सिंह चुनावी मैदान में हैं, जिन्हें अवधेश राय टक्कर दे रहे हैं. इस बार उनके टिकट कटने की भी चर्चा हो रही थी, लेकिन भाजपा ने उनपर ही विश्वास जताया.
Begusarai Lok Sabha Seat Voting Updates:
- बेगूसराय में शाम 6 बजे तक 58.40 % वोटिंग
- बेगूसराय में शाम 5 बजे तक 54.08 % वोटिंग
- बेगूसराय में दोपहर 3 बजे तक 42.57 % वोटिंग
- बेगूसराय में दोपहर 1 बजे तक 33.02 फीसदी वोटिंग
- बेगूसराय में सुबह 11 बजे तक 20.93 फीसदी वोटिंग
- बेगूसराय में सुबह 9 बजे तक 8.85 फीसदी वोटिंग
- बेगूसराय में वृद्ध महिला ने वोट डाला.
- बीजेपी प्रत्याशी गिरिराज सिंह ने लखीसराय में डाला वोट
- मतदान से पहले बीजेपी कैंडिडेट गिरिराज सिंह ने जगदंबा मंदिर में की पूजा
- मतदान केंद्रों पर मतदाताओं का आना जारी
- बेगूसराय लोकसभा सीट पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू
पुलिस प्रशासन मुस्तैदःआज 13 मई को यहां की जनता अपना सांसद चुनने जा रही है. लोगों में मतदान को लेकर सुबह से उत्साह देखा जा रहा है. इनदिनों गर्मी ज्यादा पड़ रही है, इसलिए लोग सुबह की बेला में ही मतदान करना चाह रहे हैं. कई जगहों पर मतदाताओं की टोली देखी गयी. पुलिस प्रशासन भी वोटिंग कराने के लिए पूरी तरह से तैयार है. रविवार 12 मई को ही मतदान अधिकारी पहुंच गये थे. पुलिस गश्त भी हो रही है.
अवधेश राय से है मुकाबलाःइस चुनाव में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने महागठबंधन के ओर से पूर्व विधायक अवधेश राय को चुनाव मैदान में उतारा है. अवधेश राय से गिरिराज को टक्कर मिल रही है. यह सीट भूमिहार बहुल कहा जाता है. इस सीट पर 16 फीसदी भूमिहार हैं. 14 फीसदी मुस्लिम और 8 फीसदी यादव हैं. गिरिराज सिंह भूमिहार जाति से आते हैं, जबकि अवधेश राय यादव जाति से आते हैं. दोनों प्रत्याशी इस सीट पर कब्जा जमाने के लिए पिछले कई दिनों कठिन परिश्रम कर रहे थे. क्षेत्र में लगातार प्रचार प्रसार कर रहे थे.
10 उम्मीदवार मैदान मेंःबेगूसराय लोकसभा सीट पर कुल मिलाकर 10 उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं. ये उम्मीदवार हैं गिरिराज सिंह, अवधेश कुमार राय, रजनीश कुमार मुखिया, मो० शहनवाज हुसैन, राम बदन राय, अरुण कुमार, इंद्रजीत राय, राम उदगार, चंदन कुमार दास और राज कुमार साह. कुल 14 अभ्यर्थियों ने 31 सेट नामांकन दाखिल किया था. 4 अभ्यर्थियों के 8 सेट नामांकन फॉर्म में गड़बड़ी पाए जाने पर रद्द किया गया. जिनके नामांकन पत्र रद्द किए गए उनमें वत्स पुरुषोत्तम, उमेश पटेल, रामवृक्ष कुमार और गुलाब चौधरी शामिल हैं.