संभल: लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के मतदान में यूपी की संभल लोकसभा सीट पर सुबह 7 बजे से मतदान चालू है. लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. सुबह से बूथों पर लंबी-लंबी लाइनें लगी हैं. यही कारण है कि शुरुआती दो घंटे यानी 9 बजे तक 14.71 फीसद मतदान हो गया.
सपा विधायक इकबाल महमूद ने मतदान किया. इसके बाद मीडिया के सामने यूपी की 40 से 60 सीटें जीतने का दावा किया. इंडी गठबंधन की सरकार बनने का किया दावा, पुलिस प्रशासन पर मुस्लिम मतदाताओं को परेशान करने का लगाया आरोप. बोले, पुलिस प्रशासन उनके वोटरों को कितना भी परेशान कर ले लेकिन सपा ही जीतेगी.
इस बीच संभल में 11 बजे तक हुए मतदान का आंकड़ा भी आ गया. संभल में सुबह 11:00 बजे तक 29.55% लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है. संभल में बंपर वोटिंग देखने को मिल रही है. बूथों पर सुबह से लगी लाइन कम नहीं हो रही. वहीं, संभल में 5 बजे तक 61.1% मतदान हुआ है.
कांग्रेस के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. ऐचौड़ा कंबोह के कंपोजिट स्कूल में किया अपने वोट का इस्तेमाल. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने वोट डालने के बाद कहा कि लोकतंत्र के महापर्व पर राष्ट्र के नाम पर वोट किया है.
बोले, सपा में खलबली मची हुई है कि किस तरह से अखिलेश यादव की नैया को डुबोया जाए. अखिलेश की नैया डुबोने का काम उनके चाचा कर रहे हैं. काशी पूरे सनातन की मां है. देश की सुरक्षा और अखंड भारत के लिए नरेंद्र मोदी जरूरी, सुरक्षा एजेंसियां निष्पक्ष काम करेंगी, केजरीवाल को न्याय मिलेगा.
इस बीच असमोली थाना इलाके के ओबरी गांव में पोलिंग बूथ पर भगदड़ मच गई. इस घटना का वीडियो वायरल हुआ है. सपा ने लगाए पुलिस पर मुस्लिम मतदाताओं को मतदान न करने देने के गंभीर आरोप लगाए हैं.