हिमाचल प्रदेश में शाम 6 बजे तक तीन विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ. शाम 6 बजे तक देहरा में 65.42, नालागढ़ में 78.82 और हमीरपुर में 65.78 प्रतिशत मतदान हुआ.
Himachal By Election Voting Live: शाम 6 बजे तक देहरा में 65.42, नालागढ़ में 78.82 और हमीरपुर में 65.78 प्रतिशत मतदान - HIMACHAL BYPOLL 2024 - HIMACHAL BYPOLL 2024
![Himachal By Election Voting Live: शाम 6 बजे तक देहरा में 65.42, नालागढ़ में 78.82 और हमीरपुर में 65.78 प्रतिशत मतदान - HIMACHAL BYPOLL 2024 HIMACHAL BY ELECTION 2024](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10-07-2024/1200-675-21911811-thumbnail-16x9-hp1277.jpg)
By ETV Bharat Himachal Pradesh Team
Published : Jul 10, 2024, 6:18 AM IST
|Updated : Jul 10, 2024, 10:51 PM IST
हिमाचल प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों नालागढ़, हमीरपुर और देहरा में उपचुनाव को लेकर वोटिंग समाप्त हो चुकी है. विधानसभा उपचुनाव में तीनों सीटों पर 13 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं. सभी प्रत्याशियों की किस्मत 13 जुलाई तक ईवीएम में कैद हो गया. तीनों विधानसभा सीटों में कुल 315 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
LIVE FEED
शाम 6 बजे तक तक देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ में वोटिंग प्रतिशत
शाम 5 बजे तक तक देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ में वोटिंग प्रतिशत
हिमाचल विधानसभा उपचुनाव को लेकर 3 सीटों पर वोटिंग जारी है. शाम 5 बजे तक देहरा में 63.90, हमीरपुर में 65.80 और नालागढ़ में 75.20 प्रतिशत मतदान हुआ है. अभी भी इन सीटों पर मतदान जारी है.
3 बजे तक देहरा में 55.30, नालागढ़ में 63.70 और हमीरपुर में 56.96 प्रतिशत वोटिंग
हिमाचल प्रदेश में तीन विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है. दोपहर 3 बजे तक देहरा विधानसभा सीट पर देहरा में 55.30 प्रतिशत, नालागढ़ 63.70 प्रतिशत और हमीरपुर में 56.96 प्रतिशत वोटिंग हुआ है. अभी भी इन तीन सीटों पर मतदान जारी है.
भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा और कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा ने डाला वोट
हमीरपुर सदर विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा ने अपने परिवार संग बोहणी स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र मतदान किया. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा ने मटाहनी बूथ पर वोट डाला. इस दौरान दोनों ही प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया.
दोपहर 1 बजे तक 48 फीसदी से अधिक मतदान
दोपहर एक बजे तक हिमाचल प्रदेश उपचुनाव में 48% से अधिक मतदान हो चुका है. तीनों विधानसभा क्षेत्रों में से सबसे ज्यादा मतदान नालागढ़ में हुआ है. एक बजे तक नालागढ़ में 51.59% वोटिंग हो चुकी है. वहीं दूसरे नंबर पर हमीरपुर सदर सीट है जहां 47.05% मतदान हो चुका है. जबकि इन उपचुनाव में सबसे हॉट सीट मानी जा रही देहरा में सबसे कम 46.47% मतदान हुआ है.
बुजुर्ग मतदाताओं में दिख रहा जोश
हिमाचल प्रदेश में 3 विधानसभा सीटों पर हो रही वोटिंग के दौरान बुजुर्ग मतदाताओं का जोश भी हाई है. सीनियर सिटिजन्स बढ़ चढ़कर लोकतंत्र के पर्व में हिस्सा ले रहे हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 3334 और 100 वर्ष या उससे अधिक के 72 मतदाता हैं. हिमाचल के मुख्य चुनाव अधिकारी की ओर से आज के मतदान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे बुजुर्ग मतदाताओं की तस्वीर शेयर करते हुए उनकी तारीफ की है.
ये भी पढ़ें:हिमाचल प्रदेश की 3 सीटों पर उपचुनाव, कमल थामने वाले निर्दलीयों को चुनेगी जनता या कांग्रेस पहुंचेगी 40 पार ?
तीनों सीटों पर 32% से अधिक मतदान
हिमाचल प्रदेश में तीन सीटों पर हो रहे मतदान में वोटर्स बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. सुबह 11 बजे तक ही 32 फीसदी से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं. मतदान के मामले में 11 बजे तक नालागढ़ अव्वल है. जहां 34.63% वोटिंग हो चुकी है. वहीं हमीरपुर में 31.81% और देहरा में 31.61% वोटिंग हुई है. उपचुनाव के लिए शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी.
कांग्रेस प्रत्याशी हरदीप सिंह बावा ने डाला वोट
नालागढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार हरदीप सिंह बावा ने अपनी पत्नी के साथ वोट डाला. कांग्रेस उम्मीदवार ने ढाणा गांव में बने मतदान केंद्र पर वोट डाला है. गौरतलब है कि नालागढ़ में कांग्रेस उम्मीदवार हरदीप बावा का मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार केएल ठाकुर के साथ है. केएल ठाकुर 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव जीते थे. फरवरी 2024 में राज्यसभा चुनाव में केएल ठाकुर ने बीजेपी प्रत्याशी को वोट दिया था और मार्च में विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देकर बीजेपी ज्वाइन कर ली थी. अब वो बीजेपी की टिकट पर चुनाव मैदान में हैं.
मतदान केंद्रों पर दिख रहा वोटरों का जोश
हिमाचल प्रदेश में चल रही विधानसभा उपचुनाव की वोटिंग में मतदाताओं का उत्साह देखने को मिल रहा है. तीनों ही विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की कतार देखने को मिल रही है. वैसे इन तीन विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं ने करीब 40 दिन पहले 1 जुलाई को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान किया था. एक बार फिर से उपचुनाव के लिए युवाओं से लेकर बुजुर्ग और महिलाओं तक में मतदान का जोश दिख रहा है. चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक मतदान के मामले में नालागढ़ पहले नंबर पर है जबकि फिलहाल सबसे कम मतदान देहरा में हुआ है.
ये भी पढ़ें:हिमाचल प्रदेश की 3 सीटों पर उपचुनाव, कमल थामने वाले निर्दलीयों को चुनेगी जनता या कांग्रेस पहुंचेगी 40 पार ?
9 बजे तक सबसे ज्यादा वोटिंग
हिमाचल प्रदेश की 3 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. सुबह 9 बजे तक सबसे ज्यादा मतदान नालागढ़ में हुआ है. जहां 9 बजे तक 16.48 फीसदी वोटिंग हुई है. जबकि हमीरपुर में 15.71% और देहरा में सबसे कम 15.70% वोटिंग हुई है. गौरतलब है कि देहरा में कांग्रेस की उम्मीदवार सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी हैं.
नालागढ़ में बीजेपी प्रत्याशी केएल ठाकुर ने पत्नी संग किया मतदान
नालागढ़ में बीजेपी के प्रत्याशी केएल ठाकुर ने पंजहेरा स्कूल में बने मतदान केंद्र पर अपनी धर्मपत्नी संग मतदान किया. इस दौरान उन्होंने अपनी जीत का दावा किया. बीजेपी प्रत्याशी ने कहा बीते 15 महीनों में हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार ने लोगों को परेशान करने का काम किया है और इसी के बदौलत उन्होंने इस्तीफा दिया था.
देहरा के बनखंडी और दरकाटा में वोटिंग के लिए पहुंचे लोग, लोगों में खासा उत्साह
देहरा में विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है. यहां पर बनखंडी और दरकाटा में मतदान केंद्रों पर सुबह ही वोट डालने के लोग पहुंचने शुरू हो गए हैं. लोगों में वोटिंग को लेकर खास उत्साह देखा जा रहा है. दोनों मतदान केंद्रों में लोग मतदान के लिए लाइनों में लगे हैं. बता दें कि देहरा विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्यशी के तौर पर सीएम सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर चुनावी मैदान में हैं. वहीं, बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर होशियार सिंह चुनावी मैदान में है.
नालागढ़ के पंजेहरा पोलिंग स्टेशन पर मतदाताओं की लगी लंबी कतार
सोलन जिला के नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल पंजेहरा में लोग मतदान करने के लिए सुबह पोलिंग स्टेशन पर पहुंच गए हैं. पोलिंग स्टेशन के बाहर मतदाताओं की लंबी लाइन लगी हुई है. वहीं, प्रशासन ने मतदान केंद्रों पर पुख्ता इंतजाम किए हैं. लोगों में वोटिंग को लेकर खासा उत्साह है.
नालागढ़ में किसकी होगी जीत ?
नालागढ़ सीट से 2022 में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव जीतने वाले केएल ठाकुर अब बीजेपी के उम्मीदवार हैं. बीजेपी ने 2022 में कांग्रेस से आए लखविंदर सिंह राणा को टिकट दिया था जिसके बाद नाराज होकर केएल ठाकुर आजाद उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़े. वहीं कांग्रेस ने 2022 में उम्मीदवार रहे हरदीप बावा पर ही दांव लगाया है.
हमीरपुर में दांव पर है सीएम सुक्खू की साख
हमीरपुर विधानसभा सीट पर भी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की साख दांव पर है. हमीरपुर उनका गृह क्षेत्र है. यहां से बीजेपी के उम्मीदवार आशीष शर्मा हैं. जो करीब 3 महीने पहले तक निर्दलीय विधायक थे, इस्तीफा देकर कमल थामने के बाद डेढ़ साल में दोबारा उम्मीदवार बनकर खड़े हैं. कांग्रेस ने एक बार फिर 2022 में उम्मीदवार रहे डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा पर दांव खेला है. वैसे 1 जून को जिन 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुआ था उनमें से 2 सीटें हमीरपुर जिले से ही थीं. इनमें से कांग्रेस सुजानपुर सीट पर जीत दर्ज कर सकी थी.
देहरा विधानसभ सीट मानी जा रही हॉट
इस उपचुनाव में देहरा विधानसभा सीट पर मुकाबला दिलचस्प रहने वाला है. दरअसल देहरा सीट पर चुनाव को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर ने दिलचस्प बना दिया है. वह इस चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में है. उन्हें सीधी टक्कर बीजेपी के होशियार सिंह से मिल रही है जो दो बार देहरा से विधायक रहे हैं. मार्च महीने तक वो निर्दलीय विधायक थे लेकिन अब बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. कमलेश ठाकुर पहली बार चुनाव मैदान में हैं तो होशियार सिंह 2017 के बाद 2022 में भी विधानसभा पहुंचे थे. 2022 में कांग्रेस उम्मीदवार रहे डॉ. राजेश शर्मा का टिकट काटकर पार्टी ने कमलेश ठाकुर को अपना उम्मादवीर बनाया.