लखनऊ:लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान की सभी तैयारियां पूरी करने का दावा निर्वाचन आयोग ने किया है. प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर कल यानि 26 अप्रैल को सुबह 7 बजे शाम 6 बजे तक मतदान होगा. जिसके लिए सभी पोलिंग स्टेशनों के लिए जिला मुख्यालयों से पोलिंग पार्टियों गुरुवार देर शाम रवाना हो गई हैं. निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने आज शांतिपूर्ण निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से मतदान कराए जाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पैरामिलिट्री फोर्सेस की निगरानी और सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में मतदान केंद्रों पर मतदान होगा.
10 महिला उम्मीदवार भी मैदान मेंःबता दें कि दूसरे चरण अमरोहा, हापुड़, मेरठ, गाजियाबाद, बागपत, बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर, अलीगढ़ और मथुरा लोकसभा सीट से कुल 91 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिनमें 10 महिला उम्मीदवार हैं. आठ लोकसभा सीटों पर कुल 1 करोड़ 67 लाख 77 हजार 198 मतदाता हैं, जिसमें 90 लाख 26 हजार 51 पुरुष, 77 लाख 50 हजार 356 महिला और 791 थर्ड जेण्डर मतदाता हैं. सबसे अधिक मतदाता गाजियाबाद और सबसे कम बागपत में हैं. जो कल उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कल करेंगे. 1 करोड़ 66 लाख 20 हजार 359 मतदाताओं को वोटर स्लिप वितरित की गयी है. इसके अतिरिक्त मतदाता वोटर हेल्पलाइन एप, भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के माध्यम से भी अपने मतदेय स्थल की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 8 लोकसभा क्षेत्रों में 7797 पोलिंग स्टेशन में 17698 बूथ बनाए गए हैं.
ये रहेगी मतदान के दौरान व्यवस्थाःमुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान कराने के लिए आयोग द्वारा 3 विशेष प्रेक्षक, 8 सामान्य प्रेक्षक, 5 पुलिस प्रेक्षक और 12 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किये गये हैं. इनके अतिरिक्त 1451 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 190 जोनल मजिस्ट्रेट, 222 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 1599 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये हैं. सभी मतदान कर्मियों को हीट स्ट्रोक से बचने और स्वास्थ्य के दृष्टिगत मेडिकल किट उपलब्ध करायी गई है.
79338 कमर्चारी कराएंगे मतदानःमुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिए 4213 भारी वाहन, 3251 हल्के वाहन तथा 79338 मतदान कर्मचारी लगाये गये हैं. मतदान के लिए 17,230 ईवीएम की कन्ट्रोल यूनिट, 17331 बैलट यूनिट तथा 17443 वीवीपैट तैयार किये गये हैं. चुनाव को शांतिपूर्णढंग से सम्पन्न कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई है. स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी अर्द्ध सैनिक बलों को दी गयी है. मतदान के दौरान आपातकालीन स्थिति में मेडिकल सहायता के लिए एयर एम्बुलेंस एवं हेलीकाप्टर की व्यवस्था भी की गयी है. हेलीकाप्टर अलीगढ़ और एयर एम्बुलेंस मेरठ में रहेगी.
90 हजार जवानों की देख-रेख में होगा मतदानः दूसरे चरण के मतदान के लिए 85 हजार पुलिस कर्मी, 60 पीएसी व 239 केंद्रीय सुरक्षा बल की कंपनियां कल चप्पे चप्पे पर तैनात रहेंगी. यूपी के एडीजी लॉ एंड आर्डर अमिताभ यश ने बताया कि दूसरे चरण में अलीगढ़, अमरोहा, बागपत, बुलंदशहर, हापुड़, मथुरा, मेरठ, गाजियाबाद, और गौतमबुद्ध नगर की 8 लोकसभा क्षेत्रों में 7797 पोलिंग स्टेशन में 17698 बूथ बनाए गए हैं. सभी जिलों में 2316 बैरियर/ नाका लगाए गए है, जो सीसीटीवी कैमरों से लैश है और लगातार चेकिंग की जा रही है. एडीजी ने बताया कि दूसरे चरण के मतदान को सकुशल संपन्न कराने के लिये 6841 इंपेक्टर व सब इंस्पेक्टर, 39642 सिपाही, 28784 होमगार्ड्स, 60 कम्पनी पीएसी बल और 239 कम्पनी सीएपीएफ, एसएसबी, बीएसएफ फोर्स लगाई गई है. इसके अलावा 5066 ग्राम चौकीदार व 105 पीआरडी जवान भी तैनात किए गये हैं. 251 फ्लाइंग स्क्वायड टीम, 288 स्टेटिक सर्विलांस टीम व 32 क्यूआरटी टीम का गठन कर निरंतर चौकसी, सतर्कता और चेकिंग की जा रही है.
अमरोहाःलोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. भारतीय जनता पार्टी से कंवर सिंह तंवर, इंडियन नेशनल काँग्रेस से कुँवर दानिश अली, बहुजन समाज पार्टी से मुजाहिद हुसैन, अखिल भारतीय परिवार पार्टी से सुहैल हैदर, निर्दलीय प्रत्याशियों में काशिफ हुसैन, कुमदेश कुमार, कुशाग्र, जीतपाल राणा, दानिश, नईम उद्दीन, नरेन्द्र सिंह, सुरेश हैं.
मेरठःलोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 8 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. भारतीय जनता पार्टी से अरूण गोविल, बहुजन समाज पार्टी से देवव्रत कुमार त्यागी, समाजवादी पार्टी से सुनीता वर्मा, सबसे अच्छी पार्टी से हाजी अफजाल, सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इण्डिया से आबिद हुसैन, राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी से भूपेन्द्र पाल उर्फ भुप्पी भाई, मजलूम समाज पार्टी से लियाकत, जय हिन्द नेशनल पार्टी से डॉ. हिमांशु भटनागर हैं.