छपराःबिहार के छपरा सिविल कोर्ट में विधि मंडल का चुनाव आज सोमवार 8 अप्रैल को शांति पूर्ण माहौल में सम्पन्न हो गया. इसके लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. सिविल कोर्ट के अंदर कई मतदान केंद्र बनाए गए थे. सिविल कोर्ट चुनाव में 11 पदों के लिए 95 उम्मीदवार मैदान में थे. 1777 वकील का नाम मतदाता सूची में दर्ज था. जिसमें 1532 मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया. कल यानी की मंगलवार शाम तक चुनाव के नतीजों की घोषणा हो जाएगी.
दो साल में होता है चुनाव: आज सुबह से ही छपरा सिविल कोर्ट परिसर में काफी गहमागहमी रही. सबसे ज्यादा अध्यक्ष और महामंत्री पद के लिए उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. क्योंकि सभी संगठन के चुनाव में यही दो पद ज्यादा महत्वपूर्ण होता है. बता दें कि सिविल कोर्ट में प्रत्येक 2 साल में सांगठनिक चुनाव होते हैं. इस बार छपरा सिविल कोर्ट के अध्यक्ष पद के लिए 8 उम्मीदवार और महामंत्री पद के लिए 14 उम्मीदवार के बीच मुकाबला है.