बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा बार एसोसिएशन चुनाव के लिए 1532 मतदाताओं ने डाले वोट, मंगलवार शाम तक आएगा रिजल्ट - Chapra Civil Court Election - CHAPRA CIVIL COURT ELECTION

Chapra Civil Court Election छपरा सिविल कोर्ट परिसर में आज बार एसोसिएशन चुनाव के लिए मतदान हुआ. सुबह से ही कोर्ट परिसर में गहमागहमी बनी रही. सभी उम्मीदवार और उनके प्रतिनिधि मतदाताओं को अपने पक्ष में वोट डालने के लिए समझा रहे थे. मंगलवार शाम तक चुनाव के नतीजों की घोषणा हो जाएगी. पढ़ें, विस्तार से.

Chapra Civil Court Election
Chapra Civil Court Election

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 8, 2024, 9:52 PM IST

छपराःबिहार के छपरा सिविल कोर्ट में विधि मंडल का चुनाव आज सोमवार 8 अप्रैल को शांति पूर्ण माहौल में सम्पन्न हो गया. इसके लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. सिविल कोर्ट के अंदर कई मतदान केंद्र बनाए गए थे. सिविल कोर्ट चुनाव में 11 पदों के लिए 95 उम्मीदवार मैदान में थे. 1777 वकील का नाम मतदाता सूची में दर्ज था. जिसमें 1532 मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया. कल यानी की मंगलवार शाम तक चुनाव के नतीजों की घोषणा हो जाएगी.

दो साल में होता है चुनाव: आज सुबह से ही छपरा सिविल कोर्ट परिसर में काफी गहमागहमी रही. सबसे ज्यादा अध्यक्ष और महामंत्री पद के लिए उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. क्योंकि सभी संगठन के चुनाव में यही दो पद ज्यादा महत्वपूर्ण होता है. बता दें कि सिविल कोर्ट में प्रत्येक 2 साल में सांगठनिक चुनाव होते हैं. इस बार छपरा सिविल कोर्ट के अध्यक्ष पद के लिए 8 उम्मीदवार और महामंत्री पद के लिए 14 उम्मीदवार के बीच मुकाबला है.

इन मुद्दों पर हुई वोटिंग: छपरा सिविल कोर्ट की समस्याओं के बारे में मतदाताओं ने बताया कि छपरा सिविल कोर्ट परिसर में वकीलों को बैठने की समस्या सबसे ज्यादा है. महिला वकीलों के लिए शौचालय की व्यवस्था ठीक से नहीं है. इसके साथी कुछ वैसे वकील भी हैं जो नाम मात्र के लिए रजिस्टर्ड हैं, लेकिन वह 2 साल में चुनाव के समय ही आते हैं. इसको लेकर भी वकीलों का एक गुट विरोध कर रहा है कि ऐसे लोगों का रजिस्ट्रेशन कैंसिल किया जाए. छपरा सिविल कोर्ट के नए चुने गए पदाधिकारी सिविल कोर्ट की दशा और दिशा सुधारने में कितना सक्षम होते हैं.

इसे भी पढ़ेंः छपरा में बिहार दिवस पर मतदाता जागरूकता रैली, लोगों को दी गयी 'वोट के महत्व' की जानकारी - Bihar Diwas 2024

इसे भी पढ़ेंः युवा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए क्रिकेट मैच का आयोजन, छपरा DM ने वोटर सेल्फी पॉइंट का किया उद्घाटन

ABOUT THE AUTHOR

...view details