झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव का एलान, झारखंड में 14 लोकसभा सीटों पर 4 चरण में होगा चुनाव, गांडेय सीट पर उपचुनाव की भी घोषणा

Jharkhand Lok Sabha election date. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने लोकसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा कर दी है. झारखंड में 14 लोकसभा सीटों के लिए चार चरण में मतदान होगा. 2019 में 14 सीटों के लिए चार चरण में मतदान हुआ था.

Announcement of Lok Sabha election 2024
Announcement of Lok Sabha election 2024

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 16, 2024, 4:00 PM IST

Updated : Mar 16, 2024, 7:44 PM IST

रांची:लोकसभा चुनाव 2024 की डुगडुगी बज गई है. झारखंड की 14 लोकसभा सीटों के लिए चार चरण में चुनाव होगा. दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने इसकी घोषणा कर दी है. झारखंड में पहले फेज का मतदान 13 मई को 4 सीटों पर होगा. दूसरे फेज का मतदान 20 मई को 3 सीटों पर होगा. तीसरे फेज का मतदान 25 मई को तारीख को 4 सीटों पर और चौथे फेज का मतदान 1 जून को 3 सीट के लिए होगा. मतों की गिनती चार जून को को होगी. गांडेय में उपचुनाव की भी घोषणा कर दी गई है. गांडेय उपचुनाव के लिए 20 मई को वोटिंग होगी. इस घोषणा के साथ ही चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है. अब सरकार कोई भी नीतिगत फैसला नहीं ले पाएगी.

ETV BHARAT GFX

पूरे देश में जब चौथे फेज की वोटिंग होगी तब झारखंड में पहले चरण का मतदान होगा. झारखंड में पहले चरण में सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा और पलामू में 13 मई को वोट डाले जाएंगे. दूसरे फेज में चतरा, कोडरमा और हजारीबाग में 20 मई को मतदान होगा. तीसरे चरण में गिरिडीह, धनबाद, रांची और जमशेदपुर सीट पर वोटिंग होगी. चौथे फेज में राजमहल, दुमका और गोड्डा में मतदान होगा.

झारखंड में चार चरणों में होगा मतदान

हालांकि, चुनाव के तारीखों के घोषणा से पहले ही झारखंड में राजनीतिक गतिविधि बढ़ी हुई है. घोषणा से कुछ घंटे पहले चंपाई सोरेन कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें 53 प्रस्तावों पर मुहर लगी. हाल के दिनों में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने धुआंधार जनसभाएं कर सरकारी की उपलब्धियां और भविष्य की योजनाएं गिनायी है.

कब कहां होंगे चुनाव

झारखंड में ढाई करोड़ मतदाता

झारखंड में मतदाताओं की कुल संख्या 2 करोड़ 53 लाख 86 हजार 152 है, जिसमें 1 करोड़ 24 लाख 48 हजार 225 महिला और एक करोड़ 29 लाख 37 हजार पुरुष मतदाता शामिल हैं. थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 469 है. झारखंड में पहली बार वोट देने वालों की संख्या 21 लाख 67 हजार 270 है, इनकी उम्र 18 साल से 22 साल के बीच है.

2024 में झारखंड में चार चरण में चुनाव

2019 के चुनाव में 14 में से 12 सीटें जीतने वाली एनडीए इस दावे के साथ सक्रिय है कि इसबार सभी 14 सीटों पर जीत होगी. वैसे इंडिया गठबंधन की तरफ से अभी तक सीट शेयरिंग और प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नहीं हुई है. लेकिन भाजपा ने 11 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर अपनी तैयारी का आगाज कर दिया है.

किस राज्य में कितने चरण में होंगे चुनाव

2019 में चार फेज में झारखंड में हुआ था चुनाव

2019 में राज्य की 14 सीटों के लिए चार फेज में चुनाव कराया गया था. राष्ट्रीय स्तर पर सात फेज में चुनाव हुआ था. इसकी शुरुआत 11 अप्रैल को 91 लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव के साथ हुई थी. दूसरे फेज का चुनाव 18 अप्रैल को 95 लोकसभा सीट, तीसरे फेज का चुनाव 23 अप्रैल को 117 लोकसभा सीट, चौथे फेज का चुनाव 29 अप्रैल को 71 लोकसभा सीट, पांचवे फेज का चुनाव 6 मई को 51 सीट, छठे फेज का चुनाव 12 मई को 59 सीट और सांतवे फेज के लिए 19 मई को 59 सीटों के लिए चुनाव हुआ था. मतों की गिनती 23 मई को हुई थी.

झारखंड में 2019 में चार चरण में हुआ था लोकसभा चुनाव

2019 में झारखंड में पहले फेज का चुनाव 29 अप्रैल को चतरा, लोहरदगा और पलामू सीट के लिए हुआ था. दूसरे फेज का चुनाव 6 मई को कोडरमा, रांची, खूंटी और हजारीबाग सीट के लिए हुआ था. तीसरे फेज का चुनाव 12 मई को गिरिडीह, धनबाद, जमशेदपुर और सिंहभूम के लिए हुआ था और चौथे फेज में राजमहल, दुमका और गोड्डा में वोटिंग हुई थी. हालांकि तब झामुमो और कांग्रेस ने 14 सीटों पर चार फेज में चुनाव कराने पर आपत्ति जताते हुए ज्यादा से ज्यादा दो फेज में चुनाव कराने की मांग की थी. लेकिन नक्सल गतिविधियों का हवाला देते हुए आयोग ने इन पार्टियों के आग्रह को खारिज कर दिया था.

झारखंड में इन दिग्गजों को मिली थी शिकस्त

2019 के लोकसभा चुनाव में ताल ठोंकने वाले दिग्गज नेताओं में दुमका सीट से पूर्व सीएम और पूर्व केंद्रीय मंत्री शिबू सोरन, कोडरमा में पूर्व सीएम और पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबूलाल मरांडी, रांची में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, जमशेदपुर में वर्तमान सीएम चंपाई सोरेन, धनबाद में कांग्रेस प्रत्याशी और नामी क्रिकेटर रहे कीर्ति झा आजाद, सिंहभूम से पूर्व सांसद लक्ष्मण गिलुआ और गोड्डा से पूर्व मंत्री प्रदीप यादव चुनाव हार गये थे. लेकिन इसबार का समीकरण बदल गया है. पिछली बार भाजपा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी के खिलाफ मैदान में बाबूलाल मरांडी उतरे थे जो इसबार उनके लिए वोट मांग रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

हर चुनाव से पहले क्यों लगाई जाती है आचार संहिता, जानें एक नजर में

थोड़ी देर में लोकसभा चुनाव 2024 का बजेगा बिगुल, चुनाव आयोग करेगा तारीखों का ऐलान

स्वतंत्र भारत में अब तक लोकसभा चुनावों में हुए बदलाव, 1951-52 से लेकर 2019 तक का चुनावी विश्लेषण

Last Updated : Mar 16, 2024, 7:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details