Babita Phogat voted (ईटीवी भारत चरखी दादरी) चरखी दादरी:हरियाणा में 10 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. इस दौरान लोगों में भीषण गर्मी के बीच भी वोटिंग का खासा उत्साह नजर आ रहा है. भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के चरखी दादरी जिले में सुबह से मतदान जारी है. लोगों ने उत्साह के साथ लोकतंत्र के इस महापर्व पर अपना वोट डालने के लिए बूथों पर पहुंचकर मतदान किया. बता दें कि इस बार लोकसभा चुनाव में कैमरों की निगरानी और पुलिस सुरक्षा के बीच मतदान किया जा रहा है. वहीं, पुलिस प्रशासन लगातार सभी जगहों पर अपनी नजर बनाए हुए है.
बबीता फौगाट ने जनता से की वोटिंग अपील: इस बीच खबर चरखी दादरी से आपको बता दें कि यहां पर दंगल गर्ल व बीजेपी नेता बबीता फोगाट ने बाढड़ा विधानसभा के अपने पैतृक गांव बलाली में पिता द्रोणाचार्य अवार्डी महावीर फोगाट व माता दयाकौर के साथ मतदान किया. गांव के राजकीय माध्यमिक स्कूल के बूथ नंबर 128 पर वोट डालने के दौरान बबीता ने हस्ताक्षर करने की बजाए अपना अंगूठा लगाया. साथ ही उन्होंने देशवासियों से पहले मतदान, फिर जलपान का आह्वान किया.
'मतदान करना जरूरी': बता दें कि भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के बाढड़ा विधानसभा के गांव बलाली में दंगल गर्ल बबीता फोगाट ने अपने पिता व माता के साथ सरकारी स्कूल में मतदान किया. मतदान के दौरान पूरे परिवार ने देश को विकसित बनाने के लिए वोट डालने की बात कही. बबीता ने कहा कि अंगूठा लगाने का मकसद एक पहचान है. अंगूठा की छाप रहेगी तो पूरा देश याद करेगा. वहीं, कहा कि विकसित भारत व देशहित में वोट किया है. बबीता ने पहले मतदान करें. फिर जलपान करने का आह्वान किया. वहीं, महावीर फोगाट ने भी देश के लोकतंत्र को सुदृढ़ बनाने के वोट आमजन से भी वोट डालने का आह्वान किया.
ये भी पढ़ें:क्या जीत का "चौका" लगा सकेंगे राव इंद्रजीत सिंह ?, जानिए गुड़गांव लोकसभा सीट के बारे में हर जानकारी - LOK SABHA ELECTION 2024
ये भी पढ़ें:हरियाणा में 10 लोकसभा सीटों पर मतदान 25 मई को, 223 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे 2 करोड़ से ज्यादा मतदाता - Haryana Lok Sabha Election Voting