जशपुर :छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के सन्ना में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान हो रहे मतदान के दौरान बड़ी अव्यवस्था देखने को मिली. सन्ना में मतदान केंद्र क्रमांक 63 में बैलेट पेपर खत्म हो गए. जिसके कारण मतदाताओं में आक्रोश देखा गया. लोगों ने मतदान प्रक्रिया में लापरवाही का आरोप लगाते हुए विरोध जताया.मतदाताओं ने इसके लिए पीठासीन अधिकारी को जिम्मेदार माना.
अफसरों ने घटना की जानकारी मिलने के बाद संभाला मोर्चा :स्थानीय मतदाताओं के मुताबिक चुनाव प्रक्रिया में धांधली की जा रही है. जिससे निष्पक्ष मतदान प्रभावित हो रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया.
मामले को शांत कर लिया गया हैं. सीरियल नंबर में त्रुटि हो गईं थी, गिनती नहीं हो पाई थी. इसलिए वार्ड नंबर 3 के लिए बैलेट पेपर कम पड़ गया था. जिसमें तत्काल मतपत्र उपलब्ध करा दिया हैं. वोटिंग शुरु की गई. 15 मिनट तक मतदान प्रभावित हुआ था, लेकिन स्थिति सामान्य हैं. प्रत्याशियों से भी सहमति ली गई है - तोस कुमार सिंह तहसीलदार सन्ना