देहरादून: 19 अप्रैल को होने वाले राज्य में पांचों लोकसभा सीटों के लिए राज्य के सभी मतदाताओं तक वोटर स्लिप पहुंचाने का कार्य गतिमान है. सभी जनपदों में 83 लाख 35 हजार वोटर स्लिप बीएलओ को उपलब्ध कराये गये हैं. अभी तक 60 लाख 20 हजार वोटर स्लिप मतदाताओं तक पहुंच चुके हैं. यह कार्यवाही 14 अप्रैल तक पूरा करने के निर्देश दिये गये हैं. वोटर स्लिप के माध्यम से मतदाताओं को अपने बूथ की संख्या, निर्वाचक नामावली में क्रम संख्या की जानकारी मिल जाती है. नेशनल वोटर सर्च पोर्टल पर सर्च कर भी अपने बूथ और क्रम संख्या की जानकारी ली जा सकती है.
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया राज्य में 3 लाख 90 हजार एपिक कार्ड वितरण का कार्य अवशेष था. उसमें 3 लाख 63 हजार का वितरण कर लिया गया है. अगले दो दिनों में वोटर स्लिप के साथ-साथ अवशेष एपिक कार्ड के वितरण की कार्यवाही पूरा करने के निर्देश दिये गये हैं. प्रत्येक मतदाता परिवार को वोटर गाइड भी उपलब्ध कराई जा रही है. 19 लाख 33 हजार परिवारों को वोटर गाइड उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है. अभी तक 13 लाख 54 हजार परिवारों को वोटर गाइड उपलब्ध कराई जा चुकी है.