उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड निकाय चुनाव में टेक्निकल हुए 'नेता जी', मोबाइल प्रिंटर छाप रहे वोटिंग स्लिप, ब्लूटूथ माइक भी खूब डिमांड में - UTTARAKHAND NIKAY CHUNAV 2025

हरिद्वार में मोबाइल प्रिंटर और एप के जरिए चलने वाली मशीन खूब चर्चा में है. यहां वोटिंग स्लिप हाथों-हाथ काटकर दी जा रही है.

haridwar nikay chunav 2025
हरिद्वार में मोबाइल प्रिंटर छाप रहे वोटर्स की पर्ची (SOURCE: ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 17, 2025, 4:10 PM IST

हरिद्वार:प्रदेश में निकाय चुनाव का डंका बज रहा है. गली-गली प्रत्याशी प्रचार कर रहे हैं. इलाकों में घूम रहे हैं, जनता से मिल रहे हैं और अपने को विजयी बनाने के लिए अपील भी कर रहे हैं. वैसे तो हर चुनाव बड़ा दिलचस्प होता है लेकिन इस बार के चुनाव और प्रचार के माध्यम रोचक नजर आ रहे हैं.

एक तरफ नगर निगम चुनावों के दौरान चुनाव प्रचार सामग्री बेचने वाले दुकानदारों की भी चांदी हो रही है, वहीं आधुनिकता के दौर में चुनाव सामग्रियों में भी बदलाव देखने को मिल रहा है. अब मोबाइल प्रिंटर और एप के जरिए चलने वाली मशीन भी इस बार चुनाव में देखने को मिल रही है. जिससे मतदाताओं की वोट करने वाली पर्ची हाथों-हाथ काटकर दी जा रही है.

चुनाव सामग्री बेचने वालों की चांदी: इन दिनों चुनाव प्रचार सामग्री बेचने वाली कई नई दुकानें खुल गई हैं. इन दुकानों पर झंडे, टोपी, बिल्ले, पटके जैसे कई चुनाव प्रचार के सामान बेचे जा रहे हैं. इसके अलावा लाउडस्पीकर और साउंड सिस्टम का कारोबार करने वाले दुकानदारों की कमाई में भी उछाल आया है. चुनाव के ऐलान के साथ ही ये दुकानदार सभी बड़ी पार्टियों के चुनाव प्रचार का सामान तैयार रखते हैं. जबकि निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार सामग्री ऑर्डर पर तैयार की जाती है.

उत्तराखंड निकाय चुनाव में टेक्निकल हुए 'नेता जी' (ETV BHARAT)

ब्लूटूथ माइक का जमाना:इसी के साथ लाउडस्पीकर और स्पीकर्स में भी चुनाव को देखते हुए लोगों का इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है. इसमें ब्लूटूथ वाले स्पीकर जो कि मोबाइल से तो अटैच होते हैं, साथ में माइक भी मिलता है. इसकी भी खासी मांग देखने को मिल रही है. यह स्पीकर रोड शो हो या फिर कहीं पर बैठक करनी हो उसमें बहुत काम आता है.

आधुनिकता के दौर में चुनाव प्रचार में मोबाइल एप और मशीनों का सहारा लेने से चुनाव में कम समय तो लगता ही है, साथ ही काम भी बड़ी सरलता से हो जाता है. लोगों तक अपनी बात पहुंचाना हो या फिर उनकी वोटिंग लिस्ट उनके पास पहुंचानी हो, सभी इन मशीनों के सहारे फट से मतदाता तक पहुंच जाता है. इन दिनों चुनाव के दौरान कई टीमें हरिद्वार में आ रखी हैं, जो इस तरह की चुनाव प्रचार सामग्री बेच रही हैं, जिससे प्रत्याशियों को कम मेहनत करनी पड़ रही है.
-राजीव भार्गव, कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी-

वहीं हरिद्वार के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर ने अपने चुनाव के एक्सपीरियंस को शेयर किया. उन्होंने बताया कि-

एक समय में जब चुनाव हुआ करता था, तो हमारे वर्कर खुद ही चूने से सड़कों और दीवारों पर लिखा करते थे. इसकी जगह अब मशीनों ने ले ली है. उन दिनों चुनाव के वक्त लोग दिन में ड्यूटी करते थे. रात को एकत्र होते थे और पर्चियां भरते थे. इसी के साथ चर्चाएं हुआ करती थी कि किस तरह का माहौल किस क्षेत्र में है. लेकिन अब आधुनिकता के दौर में इन सब की जगह बदल गई है और मशीनों ने उनकी जगह ले ली है. अब कंप्यूटर है, मशीन है.
-मुरली मनोहर, वरिष्ठ नेता-

मुरली मनोहर ने बताया कि पर्ची बनाने का काम हो या फिर होल्डिंग्स लगाने का काम, यह सब काम पैसे देकर हो रहे हैं. इससे काम तो सरल हो गया है, लेकिन लोगों का जो जुड़ाव चुनाव और प्रत्याशी से होता था वह कम हो गया है.

ये भी पढ़ें-टिहरी में विपक्ष पर बरसे सीएम धामी, कहा- कांग्रेस झूठ बोलकर बाबा केदार के नाम पर करती है राजनीति

ये भी पढ़ें-निर्वाचन आयोग ने दिल्ली चुनाव से पहले प्रचार में एआई के इस्तेमाल पर जारी किया परामर्श

ABOUT THE AUTHOR

...view details