लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत वोटर बनाने का अभियान पूरा हो चुका है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश की सभी विधानसभा क्षेत्र स्तर पर तैयार की गई मतदाता सूची की जानकारी दी. लोकसभा चुनाव में 15 करोड़ से अधिक मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इन मतदाताओं में 18 से 19 आयु वर्ग के 15 लाख नए वोटर हैं. मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में 57 लाख से अधिक नए मतदाता सूची में जोड़े गए हैं.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने कहा कि मतदाता सूची अभियान के अंतर्गत कई स्तर पर प्रयास किए गए. नए मतदाताओं के नाम सूची में जोड़ने, नाम संशोधित करने, एक स्थान से दूसरे स्थान पर रहने वाले मतदाताओं के नई जगह की मतदाता सूची में नाम जोड़ने और पुरानी जगह से नाम काटने सहित कई तरह के काम किए गए. जिसके बाद नई मतदाता सूची जारी कर दी गई है. बताया कि मतदेय स्थलों के विभाजन के बाद वर्तमान समय में प्रदेश में कुल 1,62,012 मतदेय स्थल हैं. प्रदेश की सबसे बड़ी विधानसभा क्षेत्र साहिबाबाद (गाजियाबाद), में कुल मतदाता 10,33,312 हैं तथा सबसे छोटी सीसामऊ (कानपुर नगर)में कुल मतदाता 2,69,873 हैं.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रदेश में मतदाताओं की कुल संख्या 15,03,39,879 थी, जो कि अब 23 जनवरी 2024 को अन्तिम रूप से प्रकाशित सूची में 15,29,24,062 हो गई है. इसमें कुल 8,14,33,752 पुरुष एवं 7,14,82,605 महिला, 7705 थर्ड जेंडर एवं 1153 विदेशों में रहने वाले ओवरसीज मतदाता हैं. पुनरीक्षण अभियान में कुल 57,03,304 मतदाता सम्मिलित हुए और कुल 31,19,121 मतदाता हटे. इस प्रकार मतदाता सूची में शुद्ध रूप से कुल वृद्धि 25,84,183 की हुई. इस पुनरीक्षण के दौरान कुल 57,03,304 नए मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं, जिसमें 25,77,967 पुरूष, 31,24,901 महिला एवं 436 थर्ड जेंडर मतदाता हैं.
जेंडर रेशियो में सुधार
कहा कि मतदाता सूची में प्रकाशन के समय जेंडर रेशियो 867 था, जो अंतिम प्रकाशित नामावली में 878 हो गया है. अर्थात जेंडर रेशियो में भी 11 अंकों की वृद्धि हुई है. इसमें अभी और वृद्धि की संभावना है. 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं के कुल 15.57 लाख नाम जोड़े गए, जो कुल जोड़े गए नामों का 27.29 प्रतिशत है. निर्वाचक नामावली में वर्तमान में 18-19 आयु वर्ग के कुल मतदाताओं की संख्या 20.41 लाख है. युवाओं में जागरूकता लाकर इसको भी और बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा. मतदाता सूची की शुद्धता सुनिश्चित करने के संदर्भ में इस पुनरीक्षण अवधि में कुल 31.19 लाख मतदाताओं के नाम विभिन्न श्रेणियों के हटाए गए हैं. जिसमें से आयोग के निर्देशन में विलोपन संबंधी कार्यवाहियों के बाद 10.50 लाख मृतक श्रेणी, 14.14 लाख शिफ्टेड श्रेणी तथा 6.21 लाख रिपीटेड श्रेणी में हटाए गए हैं.