उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2024: वोटर लिस्ट तैयार, 15 करोड़ से अधिक मतदाता डालेंगे वोट, आप भी चेक कर लें अपना नाम - लोकसभा चुनाव 15 करोड़ वोटर

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदाता सूची तैयार हो गई है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश की सभी विधानसभा क्षेत्र स्तर पर तैयार की गई सूची की जानकारी दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 23, 2024, 8:44 PM IST

लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत वोटर बनाने का अभियान पूरा हो चुका है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश की सभी विधानसभा क्षेत्र स्तर पर तैयार की गई मतदाता सूची की जानकारी दी. लोकसभा चुनाव में 15 करोड़ से अधिक मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इन मतदाताओं में 18 से 19 आयु वर्ग के 15 लाख नए वोटर हैं. मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में 57 लाख से अधिक नए मतदाता सूची में जोड़े गए हैं.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने कहा कि मतदाता सूची अभियान के अंतर्गत कई स्तर पर प्रयास किए गए. नए मतदाताओं के नाम सूची में जोड़ने, नाम संशोधित करने, एक स्थान से दूसरे स्थान पर रहने वाले मतदाताओं के नई जगह की मतदाता सूची में नाम जोड़ने और पुरानी जगह से नाम काटने सहित कई तरह के काम किए गए. जिसके बाद नई मतदाता सूची जारी कर दी गई है. बताया कि मतदेय स्थलों के विभाजन के बाद वर्तमान समय में प्रदेश में कुल 1,62,012 मतदेय स्थल हैं. प्रदेश की सबसे बड़ी विधानसभा क्षेत्र साहिबाबाद (गाजियाबाद), में कुल मतदाता 10,33,312 हैं तथा सबसे छोटी सीसामऊ (कानपुर नगर)में कुल मतदाता 2,69,873 हैं.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रदेश में मतदाताओं की कुल संख्या 15,03,39,879 थी, जो कि अब 23 जनवरी 2024 को अन्तिम रूप से प्रकाशित सूची में 15,29,24,062 हो गई है. इसमें कुल 8,14,33,752 पुरुष एवं 7,14,82,605 महिला, 7705 थर्ड जेंडर एवं 1153 विदेशों में रहने वाले ओवरसीज मतदाता हैं. पुनरीक्षण अभियान में कुल 57,03,304 मतदाता सम्मिलित हुए और कुल 31,19,121 मतदाता हटे. इस प्रकार मतदाता सूची में शुद्ध रूप से कुल वृद्धि 25,84,183 की हुई. इस पुनरीक्षण के दौरान कुल 57,03,304 नए मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं, जिसमें 25,77,967 पुरूष, 31,24,901 महिला एवं 436 थर्ड जेंडर मतदाता हैं.

जेंडर रेशियो में सुधार

कहा कि मतदाता सूची में प्रकाशन के समय जेंडर रेशियो 867 था, जो अंतिम प्रकाशित नामावली में 878 हो गया है. अर्थात जेंडर रेशियो में भी 11 अंकों की वृद्धि हुई है. इसमें अभी और वृद्धि की संभावना है. 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं के कुल 15.57 लाख नाम जोड़े गए, जो कुल जोड़े गए नामों का 27.29 प्रतिशत है. निर्वाचक नामावली में वर्तमान में 18-19 आयु वर्ग के कुल मतदाताओं की संख्या 20.41 लाख है. युवाओं में जागरूकता लाकर इसको भी और बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा. मतदाता सूची की शुद्धता सुनिश्चित करने के संदर्भ में इस पुनरीक्षण अवधि में कुल 31.19 लाख मतदाताओं के नाम विभिन्न श्रेणियों के हटाए गए हैं. जिसमें से आयोग के निर्देशन में विलोपन संबंधी कार्यवाहियों के बाद 10.50 लाख मृतक श्रेणी, 14.14 लाख शिफ्टेड श्रेणी तथा 6.21 लाख रिपीटेड श्रेणी में हटाए गए हैं.

7.19 लाख संशोधन संबंधी कार्यवाही

इसी प्रकार मतदाता सूची में शामिल विभिन्न श्रेणी की त्रुटियों में फार्म-08 के माध्यम से 7.19 लाख संशोधन संबंधी कार्यवाही की गई, जिसमें से 62,285 मतदाताओं ने स्थान परिवर्तन कराया. इसके अलावा पूर्व में चिन्हित मतदाताओं को जोड़ते हुए वर्तमान में ईआरओ नेट पर कुल 10.50 लाख दिव्यांग मतदाता चिन्हित हैं. अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची सभी मतदेय स्थलों पर एक सप्ताह तक जन-सामान्य के लिए प्रदर्शित की जाएगी. इसके अलावा मुख्य निर्वाचन अधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट पर भी मतदाता सूची उपलब्ध होगी जिसके माध्यम से मतदाता अपना नाम देख सकते हैं तथा टोल फ्री नं0 1950 पर फोन करके तथा वोटर हेल्प लाइन एप (VHA) के माध्यम से भी अपने नाम की जानकारी कर सकते हैं. साथ ही अपने बीएलओ से सम्पर्क करके भी अपना नाम देख सकते हैं.

ऐसे जुड़वा सकते हैं मतदाता सूची में नाम

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा इस बात के पूरे प्रयास किए गए हैं कि कोई भी अर्ह मतदाता छूटने न पाए. यदि किसी मतदाता का नाम किसी कारण से प्रकाशित मतदाता सूची में नहीं है तो वह अपना नाम ऑनलाइन/ऑफलाइन माध्यम यथा-बूथ लेवल अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय से, मतदाता पंजीकरण केन्द्र एवं https://voterportal.eci.gov.in या https://voters.eci.gov.in या voter helpline app इत्यादि से जुड़वा सकता है तथा अपना नाम चेक भी कर सकता है. उन्होंने कहा कि लोगों से अपील है कि आज प्रकाशित मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य जांच लें. बताया कि 01 अप्रैल, 01 जुलाई व 01 अक्टूबर को अर्ह होने वाले मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में शामिल कराने के लिए फार्म-6 भर सकते हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि अपना नाम, पता, बूथ एवं फोटो मतदाता सूची में जरूर चेक कर लें, कोई अर्ह मतदाता छूटने न पाए. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव कार्यक्रम घोषित होने पर मतदाताओं के नाम कटने बंद हो जाते हैं, लेकिन निर्वाचन के लास्ट डे आफ नामिनेशन तक अर्ह मतदाताओं के नाम जोड़े जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें : सपा ने रविदास मेहरोत्रा को दिया लोकसभा चुनाव का टिकट, इंडिया गठबंधन से बातचीत जारी

यह भी पढ़ें : अयोध्या के बाद अब मथुरा की बारी! लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जानिए क्या है भाजपा की तैयारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details