मसौढ़ी: देश में मतदान के दौरान बोगस वोटिंग को रोकने के लिए चुनाव आयोग ने इस बार बड़ा कदम उठाया है. आयोग ने वोटर इंफार्मेशन स्लीप के जरिए मतदाताओं की पहचान करने की तैयारी की है. इसके लिए चुनाव आयोग ने घर-घर जाकर मतदाताओं को वोटर इनफॉरमेशन स्लिप मुहैया करा रही है.
वोटर इनफॉरमेशन स्लिप का वितरण:आयोग के इस नियम का पालन करते हुए बिहार की राजधानी पटना से सटे विधानसभा क्षेत्र के 391 मतदान क्षेत्र में प्रशासनिक अधिकारी घर-घर जाकर वोटर इनफॉरमेशन स्लिप का वितरण कर रहे है. बताया जा रहा कि अब तक कुल 90% मतदाता पर्ची का वितरण हो चुका है.
गूगल मैप से होगी सहुलियत:मिली जानकारी के अनुसार, इस वोटर इनफॉरमेशन स्लिप में मतदाता का नाम, मतदान केंद्र के साथ-साथ मतदान के दौरान क्या करें, क्या ना करें और सबसे अहम गूगल मैप है. जिसके जरिए मतदान केंद्र का लोकेशन मतदाता को मिल जाएगा. बीएलओ के माध्यम से मसौढ़ी धनरूआ में सातवें चरण के चुनाव से पूर्व वोटर इंफार्मेशन स्लीप वितरित की जा रही है.