बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मसौढ़ी में घर-घर बांटे जा रहे हैं वोटर इनफॉरमेशन स्लिप, बोगस वोटिंग में कारगर साबित होगा - Lok Sabha Elections 2024 - LOK SABHA ELECTIONS 2024

Election In Masaurhi: बिहार की राजधानी पटना में सातवें चरण को वोटिंग एक जून को है. इसको लेकर प्रशासन तैयारी में जुट गया हैं. पटना के मसौढ़ी में तैयारी अंतिम दौर में है. इस बीच चुनाव को लेकर प्रशासन द्वारा घर-घर जाकर वोटर इनफॉरमेशन स्लिप बांटे जा रहे है. मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र में अब तक 90% वितरण हो गया है.

Election In Masaurhi
मसौढ़ी में घर-घर बांटे जा रहे हैं वोटर इनफॉरमेशन स्लिप (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 25, 2024, 2:59 PM IST

मसौढ़ी: देश में मतदान के दौरान बोगस वोटिंग को रोकने के लिए चुनाव आयोग ने इस बार बड़ा कदम उठाया है. आयोग ने वोटर इंफार्मेशन स्लीप के जरिए मतदाताओं की पहचान करने की तैयारी की है. इसके लिए चुनाव आयोग ने घर-घर जाकर मतदाताओं को वोटर इनफॉरमेशन स्लिप मुहैया करा रही है.

वोटर इनफॉरमेशन स्लिप का वितरण:आयोग के इस नियम का पालन करते हुए बिहार की राजधानी पटना से सटे विधानसभा क्षेत्र के 391 मतदान क्षेत्र में प्रशासनिक अधिकारी घर-घर जाकर वोटर इनफॉरमेशन स्लिप का वितरण कर रहे है. बताया जा रहा कि अब तक कुल 90% मतदाता पर्ची का वितरण हो चुका है.

गूगल मैप से होगी सहुलियत:मिली जानकारी के अनुसार, इस वोटर इनफॉरमेशन स्लिप में मतदाता का नाम, मतदान केंद्र के साथ-साथ मतदान के दौरान क्या करें, क्या ना करें और सबसे अहम गूगल मैप है. जिसके जरिए मतदान केंद्र का लोकेशन मतदाता को मिल जाएगा. बीएलओ के माध्यम से मसौढ़ी धनरूआ में सातवें चरण के चुनाव से पूर्व वोटर इंफार्मेशन स्लीप वितरित की जा रही है.

मृत के नाम पर नहीं पड़ेंगे वोट:इसके अलावा एसडीएम अमित कुमार पटेल ने बताया की बीएलओ द्वारा अनुपस्थित या मृत होने की वजह से वोटर इंफार्मेशन स्लीप नहीं लेने वाले वोटर की भी सूची बनाई जाएगी, जो मतदान के दिन बूथ पर रहेगी, जिससे मृत व्यक्ति के नाम पर मतदान होने की शिकायत पर रोक लग सकेगी.

"चुनाव आयोग के जारी गाइडलाइन के अनुसार मतदाताओं के घर-घर जाकर वोटर इनफॉरमेशन स्लिप बांटे जा रहे है. मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र में 391 मतदान केंद्र पर 90% पर्ची का वितरण कर लिया गया है. सभी प्रखंडों के BDO, CO को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है." - अमित कुमार पटेल, एसडीएम, मसौढ़ी

इसे भी पढ़े- सातवें चरण की वोटिंग की तैयारी में जुटे पोलिंग ऑफिसर, पटना में EVM का प्रशिक्षण - Lok Sabha Elections 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details