उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कुमाऊंनी भाषा में लोगों को किया जा रहा मतदान के लिए जागरूक, बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील - Haldwani News

Lok Sabha Election 2024 आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर विभागीय अधिकारियों ने अब कमर कस ली है. वहीं शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े स्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं.वहीं लोगों को आगामी लोकसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 1, 2024, 8:07 AM IST

हल्द्वानी: लोकसभा चुनाव नजदीक हैं, चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी करनी शुरू कर दी है. चुनाव को लेकर जिलाधिकारी अधिकारियों के साथ लगातार बैठक कर रही हैं. निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव को लेकर अधिकारियों को उनका दायित्व भी सौंप दिया है.

अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जन जागरूकता अभियान भी शुरू किया गया है. इसी के तहत हल्द्वानी नगर निगम में जन जागरूकता अभियान रथ को मुख्य विकास अधिकारी अशोक पांडे ने हरी झंडी देकर रवाना किया. इसके अलावा वृद्ध मतदाताओं को भी सम्मानित किया गया. मुख्य विकास अधिकारी अशोक पांडे ने बताया कि लोगों को अधिक से अधिक मतदान के लिए जागरूक करने के लिए जागरूकता रथ को रवाना किया गया है. जहां हिंदी भाषा के साथ-साथ स्थानीय कुमाऊंनी भाषा में लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने की जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.
पढ़ें-चंपावत उपचुनाव: डीएम ने मतदाता जागरूकता वैन को दिखाई हरी झंडी

चुनाव रथ को 101 वर्षीय महिला मतदाता मजीदान निवासी लाइन नंबर 5 आजाद नगर, हल्द्वानी द्वारा फ्लैग ऑफ कर मतदाता जागरूकता के लिए चुनाव रथ को रवाना किया गया. मतदाता जागरूकता रथ में गीतों के माध्यम से होने वाले लोकसभा चुनाव-2024 को ध्यान में रखते जनपद नैनीताल के गांव-गांव और शहर-शहर जाकर मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा. जनपद नैनीताल के जिला आइकॉन मोहनचंद जोशी तथा सुप्रसिद्ध गायिका गुंजन जोशी के अतिरिक्त बाल कलाकार प्रणव कांडपाल तथा प्रशांत जोशी के द्वारा गाये गीत से लोगों को जागरूक किया जाएगा.
पढ़ें-मतदान जागरुकता को लेकर बना कुमाऊंनी गाना सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

नोडल अधिकारी अशोक कुमार पांडे ने बताया कि जनता को मतदान के प्रति जागरूक करने का प्रयास लगातार जारी है. स्कूल-कॉलेजों, इवेंट्स, प्रतियोगिता आदि अन्य माध्यमों से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है. इसके साथ ही क्षेत्र की जनता से अपील है कि वह लोकसभा चुनाव 2024 में बढ़-चढ़कर मतदान करें और अपने मताधिकार का प्रयोग करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details