कोरबा :लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत 7 मई को कोरबा लोकसभा क्षेत्र में मतदान होना है. इस लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान को लेकर लोगों को जागरूक करने कोरबा कलेक्टर ने बाइक रैली निकाली. कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत और पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने खुद बाइक रैली की अगुवाई की.
स्वीप बाइक रैली से मतदान की अपील: जिला स्तरीय स्वीप बाइक रैली में कलेक्टर के साथ कोरबा एसपी समेत शहर के युवाओं, आम मतदाता और अधिकारियों-कर्मचारियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. बाइक रैली में मतदाताओं को कोरब लोकसभा क्षेत्र में होने वाले चुनाव में मतदान करने और लोकतंत्र को मजबूत बनाने की अपील की गई. बाइक रैली में शामिल युवाओं और आम नागरिकों ने बैनर-पोस्टर के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया.