उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अपने आकर्षक पर्यटन स्थलों को करें वोट, लखनऊ में 10 स्थानों पर बनाया गया सेल्फी पॉइंट

पर्यटन मंत्री ने जयवीर सिंह सभी जिलाधिकारियों एवं मण्डलायुक्तों को महाभियान को सफल बनाने के दिए निर्देश, लखनऊ में जगह-जगह लगे क्यूआर कोड

लखनऊ में लगे क्यूआर कोड.
लखनऊ में लगे क्यूआर कोड. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 21, 2024, 4:58 PM IST

लखनऊ: ’देखो अपना देश-पीपल्स चॉइस-2024’ महाभियान में प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति को शामिल कराने का लक्ष्य है. प्रदेश की राजधानी में 10 स्थानों पर सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं. यहां लोग क्यूआर कोड स्कैन कर अपने पसंदीदा पर्यटन स्थलों को वोट दे सकते हैं. दूसरे क्यूआर कोड को स्कैन कर अपनी सेल्फी-रील्स आदि पोर्टल पर अपलोड कर सकते हैं. सेल्फी प्वाइंट्स के अलावा सुविधानुसार दूसरी जगह से भी लोग क्यूआर कोड के माध्यम से या सीधे पोर्टल पर वोटिंग कर सकते हैं’.

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि ’उत्तर प्रदेश में आम आदमी से लेकर माननीय तक राज्य में स्थित अपने पसंदीदा पर्यटन स्थल को वोट देंगे. इसके लिए पर्यटन विभाग ने महाअभियान शुरू किया है, जो 25 नवंबर तक चलेगा. लोग पोर्टल पर डिटेल भरने के बाद अपनी फोटो, रील्स आदि अपलोड कर सकेंगे. इसके लिए क्यूआर कोड बनाया गया है. महाभियान में सबसे अधिक योगदान देने वाले आकर्षक उपहार पाएंगे.

मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि ’पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार के “देखो अपना देश पीपल्स चॉइस 2024“ को प्रदेश सरकार महाभियान के रूप में चला रही है. इसका उद्देश्य आध्यात्मिक, सांस्कृतिक, भगवान गौतम बुद्ध से जुड़े स्थल, ऐतिहासिक, प्राकृतिक विरासत और वन्यजीव आदि सर्वश्रेष्ठ पर्यटक स्थलों के सबंध में आम लोगों की राय जानना है. ताकि, इन स्थलों को विश्व स्तरीय पर्यटन स्थलों के रूप में विकसित किया जा सके.

लखनऊ में चारबाग रेलवे स्टेशन, चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, हजरतगंज में हनुमान जी मंदिर के बगल, बड़ा इमामबाड़ा, रेजिडेंसी, चिड़ियाघर, पर्यटन मंत्री के कैंप कार्यालय, यूपी दर्शन पार्क, लखनऊ विश्वविद्यालय, पर्यटन भवन गोमतीनगर आदि स्थलों पर लगाया गया है. लोग क्यूआर कोड के अलावा पोर्टल पर पर फार्म भर कर अपने पसंदीदा पर्यटन आकर्षण को बता सकते हैं. इसके साथ ही हाल में कहां घूमे हैं, कहां घूमने की योजना बना रहे हैं, इस तरह की अन्य सूचनाएं भी दर्ज करनी होंगी.

पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि सामान्य अधिकारी से लेकर मंत्री, सांसद, विधायक अन्य जनप्रतिनिधि, अफसर, छात्र-छात्राएं, पर्यटक सहित अन्य लोगों को भी इस अभियान में शामिल किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-टूरिज्म सेक्टर में बढ़ते कदम, योगी सरकार ने 2024-25 में 19 प्रतिशत से ज्यादा वृद्धि का रखा लक्ष्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details