नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी लोकसभा क्षेत्र पर मतगणना जारी है. बीजेपी के मनोज तिवारी और कांग्रेस के इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी कन्हैया कुमार के बीच कड़ा मुकाबला हो रहा है. नॉर्थ ईस्ट दिल्ली पर मनोज तिवारी ने बढ़त बना ली है, वहीं, कांग्रेस के कन्हैया कुमार पीछे चल रहे हैं. कांग्रेस के कन्हैया कुमार, मनोज तिवारी से 31058 वोटों से पीछे चल रहे है.
नंद नगरी स्थित आईटीआई में बनाए गए काउंटिंग सेंटर पर मतगणना थोड़ी विलंब से शुरू हुई थी. इसके चलते अभी पहले चरण के रुझान भी सामने नहीं आए हैं. दिल्ली पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्सेज ने मतगणना केंद्र के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. किसी भी प्रकार की अनहोनी से निपटने के लिए मतगणना केंद्र के बाहर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी तैनात की गई है. साथ ही पीसीआर की कई गाड़ियां भी मतगणना केंद्र के बाहर तैनात हैं. मतगणना केंद्र में सिर्फ अधिकृत लोगों को ही प्रवेश करने की अनुमति दी गई है. मतगणना केंद्र के अंदर अधिकृत पास आदि के आधार पर ही जांच करने के बाद प्रवेश दिया जा रहा है.