दिल्ली

delhi

दिल्ली के नॉर्थ ईस्ट सीट पर मनोज तिवारी और कन्हैया कुमार के बीच कड़ा मुकाबला, जानें कौन आगे - lok sabha election results 2024

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 4, 2024, 10:09 AM IST

Updated : Jun 4, 2024, 1:16 PM IST

दिल्ली में लोकसभा की सातों सीटों पर आज नतीजे आने वाले हैं. राजधानी में वोटों की गिनती के लिए सात मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी, जो अंतिम परिणाम आने तक जारी रहेगी. मतगणना के पहले राउंड में मनोज तिवारी 1895 वोटों से लीड कर रहे हैं.

delhi news
मनोज तिवारी और कन्हैया कुमार के बीच कड़ा मुकाबला (Animated)

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी लोकसभा क्षेत्र पर मतगणना जारी है. बीजेपी के मनोज तिवारी और कांग्रेस के इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी कन्हैया कुमार के बीच कड़ा मुकाबला हो रहा है. नॉर्थ ईस्ट दिल्ली पर मनोज तिवारी ने बढ़त बना ली है, वहीं, कांग्रेस के कन्हैया कुमार पीछे चल रहे हैं. कांग्रेस के कन्हैया कुमार, मनोज तिवारी से 31058 वोटों से पीछे चल रहे है.

नंद नगरी स्थित आईटीआई में बनाए गए काउंटिंग सेंटर पर मतगणना थोड़ी विलंब से शुरू हुई थी. इसके चलते अभी पहले चरण के रुझान भी सामने नहीं आए हैं. दिल्ली पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्सेज ने मतगणना केंद्र के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. किसी भी प्रकार की अनहोनी से निपटने के लिए मतगणना केंद्र के बाहर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी तैनात की गई है. साथ ही पीसीआर की कई गाड़ियां भी मतगणना केंद्र के बाहर तैनात हैं. मतगणना केंद्र में सिर्फ अधिकृत लोगों को ही प्रवेश करने की अनुमति दी गई है. मतगणना केंद्र के अंदर अधिकृत पास आदि के आधार पर ही जांच करने के बाद प्रवेश दिया जा रहा है.

बता दें कि उत्तर पूर्वी लोकसभा सीट पर बीजेपी के मनोज तिवारी जहां तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने मिलकर यहां पर बीजेपी को मात देने के लिए कन्हैया कुमार को चुनावी मैदान में उतारा था. दोनों के बीच मुकाबला कड़ा चल रहा है. आप को बता दें कि उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में इस बार कुल 2463159 मतदाता थे. पुरुष मतदाताओं की संख्या 1326040 और महिला मतदाताओं की संख्या 1136970 थी. वहीं ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्या 149 थी. यहां 58.30 फीसदी मतदान हुआ है.

ये भी पढ़ें:Result Live: दिल्ली की सातों सीटों पर मतगणना जारी, 4 सीटों पर NDA तो 3 सीटों पर INDIA गठबंधन आगे

Last Updated : Jun 4, 2024, 1:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details