खगड़िया : बिहार के खगड़िया बेलदौर प्रखंड में वोट बहिष्कार और दो पक्षों के बीच झड़प के बाद मतदान रुका हुआ है. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक बेलदौर प्रखंड के सहरौन गांव के लोगों ने विकास के मुद्दे को लेकर वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया था. इसी बीच प्रशासन के द्वारा कुछ लोगों को जो वोट देने की इच्छा रखते थे मतदान के लिए मतदान केंद्र लाया गया. जिस पर ग्रामीण आक्रोशित हो उठे.
खगड़िया के सहरौन में वोट बहिष्कार : इस दौरान प्रशासन से जुड़े कर्मी और अधिकारियों और मतदान करने आए कुछ लोगों के साथ उनकी झड़प हो गई. काफी देर तक वहां पर अफरा तफरी का माहौल रहा. बाद में अनुमंडल और जिला स्तर से भी अधिकारी सहरौन गांव पहुंचे. जिनके द्वारा लगातार लोगों से मतदान करने की अपील की गई, लेकिन स्थानीय लोग वोट बहिष्कार के मुद्दे पर अड़े रहे.