मुंबई/चंडीगढ़ :बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर पर फायरिंग करने के पीछे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोन बिश्नोई का ही हाथ था, ये बात अब पुख्ता हो गई है क्योंकि हमलावरों के मोबाइल से मिली ऑडियो रिकॉर्डिंग से अनमोल बिश्नोई की आवाज़ मैच हो गई है.
अनमोल बिश्नोई का वॉयस सैंपल मैच :मुंबई पुलिस ने 14 अप्रैल को सलमान खान के घर पर फायरिंग करने के आरोप में पकड़े गए आरोपियों के मोबाइल से जो ऑडियो रिकॉर्डिंग बरामद की थी, उसे जांच के लिए फॉरेंसिक लैब में भेजा गया था. अब जांच के नतीजे आ चुके हैं और वॉयस सैंपल गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई की आवाज़ से मैच हो गया है जिससे साफ है कि सलमान खान के घर फायरिंग करवाने के पीछे अनमोल बिश्नोई का ही हाथ है. मुंबई पुलिस ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से बरामद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई की ऑडियो रिकॉर्डिंग एजेंसी के पास रखे ऑडियो सैंपल से मेल खाती है. आरोपी के फोन से बरामद ऑडियो रिकॉर्डिंग को सत्यापन के लिए फोरेंसिक लैब में भेजा गया था और जांच के दौरान फोरेंसिक लैब ने पाया कि ऑडियो अनमोल बिश्नोई का ही है.
अनमोल बिश्नोई ने ली थी हमले की जिम्मेदारी :सलमान खान के घर पर जब फायरिंग हुई, तब गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई ही हमलावरों को फायरिंग के लिए इंस्ट्रक्शन दे रहा था. आपको बता दें कि सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर 14 अप्रैल को तड़के 5 बजे दो हमलावरों ने फायरिंग की थी जिसके बाद मुंबई क्राइम ब्रांच ने गुजरात से दो आरोपियों को अरेस्ट किया था. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर के बाहर हुई गोलीबारी की जिम्मेदारी ली थी. अनमोल ने एक सोशल मीडिया पोस्ट कर सलमान खान को आखिरी वॉर्निंग दी थी और फायरिंग को सिर्फ एक ट्रेलर बताया था.