जयपुर. पहले चरण की चुनाव का शोर बुधवार को थम गया. पहले चरण में ताबड़तोड़ केंद्रीय नेतृत्व के चुनावी दौरे के बाद अब भाजपा ने दूसरे चरण की तैयारी तेज कर दी है. पहले चरण के मुकाबले दूसरे चरण में केंद्रीय नेताओं के दौरे ज्यादा होंगे. पार्टी ने सभी लोकसभा सीटों पर होने वाली सभाओं को लेकर पूरी तैयारी की है. दूसरे चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सहित आधा दर्जन से ज्यादा नेताओं के दौरे तय हो चुके हैं.
दूसरे चरण के लिए इनके दौरे तय : मरुधरा में चुनाव के दूसरे चरण में भाजपा नेताओं के फिर दौरे होंगे. इसको लेकर पार्टी स्तर पर तैयारियों को मूर्त रूप दिया जा रहा है. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 अप्रैल को राज्य के दौरे पर आएंगे. मोदी इस दिन भीनमाल में सुबह 11 बजे और बांसवाड़ा में दोपहर 1 बजे चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी से पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर राजस्थान आएंगे. शाह 19 अप्रैल को शाम 4 बजे भोपालगढ़ में जनसभा करेंगे. उसके बाद शाम 6 बजे उदयपुर में रोड शो करेंगे. वहीं, 20 अप्रैल को सुबह 10 बजे शक्करगढ़ भीलवाड़ा में जनसभा करने के बाद दोपहर 12 बजे कोटा में आम सभा को संबोधित करेंगे.
इसे भी पढ़ें -लोकसभा चुनाव: इन हॉट सीटों पर कांटे की टक्कर, राहुल समेत कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर - Lok Sabha Election 2024
वहीं, 19 अप्रैल को ही हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी बालोतरा में जनसभा और मंडोर में रोड शो करेंगे. इसके बाद 20 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं. यहां योगी निंबाहेड़ा में दोपहर 12 बजे और ब्यावर में दोपहर 2 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद शाम 4 बजे जोधपुर में रोड शो करेंगे.
पहले चरण में केंद्रीय नेतृत्व के चुनावी दौरे :लोकसभा चुनाव को लेकर राजस्थान में पीएम मोदी ने चुनाव प्रचार की कमान संभाल रखी है. पीएम मोदी ने पहले चरण में 5 जनसभाएं और 1 रोड शो किया था. खास बात यह रही कि पीएम मोदी ने उन सीटों पर फोकस किया, जहां भाजपा को चुनौती मिलती दिख रही है. पीएम मोदी ने सबसे पहले 2 अप्रैल को जयपुर ग्रामीण लोकसभा के कोटपूतली से चुनावी शंखनाद किया. इसके बाद 5 अप्रैल को चूरू में रहे. उसके अगले दिन 6 अप्रैल को पुष्कर में मोदी ने जनसभा की. वहीं, 11 अप्रैल को करौली-धौलपुर सीट पर चुनावी सभा को संबोधित किया. इसके उपरांत 12 अप्रैल मोदी ने पांचवा दौरा किया था, क्योंकि मोदी ने एक दिन में उन दोनों सीटों पर पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश की, जहां भाजपा कुछ ज्यादा अच्छी स्थति में नहीं है. पीएम मोदी पहले बाड़मेर में चुनावी सभा की. उसके बाद मोदी दौसा में रोड करने पहुंचे थे.