भरतपुर :बांग्लादेश में जिस प्रकार के अत्याचार हो रहे हैं, उन्हें देखकर ऐसा लगता है कि हिंदुओं का पूरा सफाया करने का षड्यंत्र किया जा रहा है. अब वैश्विक बिरादरी को खड़ा होना चाहिए और बांग्लादेश को सबक सिखाना चाहिए. यह बात शुक्रवार को भरतपुर आए विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री डॉ. सुरेंद्र कुमार जैन ने कही. जैन ने कहा कि बांग्लादेश में वही हो रहा है, जो मुस्लिम देश में गैर मुस्लिम समाज के ऊपर होता रहा है. राजस्थान और हरियाणा के मेवात क्षेत्र में हिंदुओं पर अत्याचार होते हैं. बेटियां उच्च शिक्षा के लिए बाहर नहीं जा सकती और हिंदुओं की हत्या हो जाती है. हमको डर है, जो बांग्लादेश में हो रहा है. वह भारत के किसी भी क्षेत्र में हो सकता है, जहां भी हिंदू अल्पसंख्या में होंगे.
केंद्रीय संयुक्त महामंत्री डॉ. सुरेंद्र ने कहा कि ये वही बांग्लादेश है, जहां ढाकेश्वरी देवी का मंदिर है. ये वही बांग्लादेश है, जिसे सोनार बांग्ला कभी कहा जाता था. ये स्वर्णिम धरती थी. आज सोनार बांग्ला बर्बाद बांग्ला हो गया है. ऐसा लगता है कि आज का बांग्लादेश अहसान फरामोश बन गया है. बर्बादी के रास्ते जा रहा है.
इसे भी पढ़ें -बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ जयपुर में सर्व समाज ने भरी हुंकार
डॉ. जैन ने कहा कि भारत, बांग्लादेश के मामले में कूटनीति रास्ते से अपना प्रयास कर रहा है. हमारी यूएनओ से अपील है कि अब उनको अपनी भूमिका का निर्वाह करनी चाहिए. सभी वैश्विक बिरादरी को खड़ा होना चाहिए और बांग्लादेश को सबक सिखाना चाहिए. यदि जरूरत पड़े तो शांति सेना भेजकर वहां शांति की बहाली यूएनओ को करनी चाहिए. ये विश्व हिंदू परिषद की मांग है.