सरगुजा : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सीएम विष्णुदेव साय ने बुधवार को सीतापुर विधानसभा में चुनाव प्रचार किया. आपको बता दें कि सरगुजा लोकसभा से बीजेपी ने चिंतामणि महाराज को टिकट दिया है. ऐसे में चिंतामणि महाराज के चुनाव प्रचार के लिए विष्णुदेव साय सीतापुर पहुंचे थे.
कांग्रेस डूबता हुआ जहाज :सीएम विष्णुदेव साय ने अपने चुनाव प्रचार में आम जनता को संबोधित किया.इसके बाद अबकी बार 400 पार का नारा भी दिया.इस दौरान हजारों की संख्या में भीड़ विष्णुदेव साय को सुनने के लिए पहुंची थी.सीएम विष्णुदेव साय ने इस दौरान सरगुजा लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी चिंतामणि महाराज के पक्ष में जनता से वोट करने की अपील की.इस दौरान विष्णुदेव साय ने रायपुर में राधिका खेड़ा विवाद पर भी बयान दिया.साथ ही साथ एक बार फिर विष्णुदेव साय ने कांग्रेस को डूबता हुआ जहाज बताया है.