कांग्रेस में बिखराव है. छेद हो रहा है, कार्यकर्ता पूर्व सीएम के सामने मंच से बोल रहे- विष्णुदेव साय
Vishnudeo Sai Targets Bhupesh Baghel सीएम विष्णुदेव साय ने एक बार फिर कहा कि कांग्रेस डूबती नैय्या है इस वजह से सब कांग्रेस छोड़कर जा रहे हैं. साय ने राजनांदगाव में पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष के मंच से अपने ही नेता पर हमले पर भी तंज कसा.
रायपुर: विष्णुदेव साय ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं में इतनी नाराजगी है कि पूर्व सीएम को मंच पर ही उनके कार्यकर्ता उनके सामने मुंह पर बोल रहे हैं.
विष्णुदेव साय का भूपेश बघेल पर हमला: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय लोकसभा चुनाव के लिए अपना चुनावी अभियान शुरू कर रहे हैं. दंतेवाड़ा में मां दंतेश्वरी की आशीर्वाद लेकर सीएम साय अपना चुनावी शंखनाद कर रहे हैं. दंतेवाड़ा रवाना होने से पहले विष्णुदेव साय ने पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस को घेरा.
कांग्रेस में बिखराव है. छेद हो रहा है, पानी भर रहा है तो लोग अपना आशियाना छोड़कर, कांग्रेस छोड़कर जा रहे हैं.- विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़
बस्तर लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन:चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. आज से बस्तर लोकसभा क्षेत्र के लिए प्रत्याशी नामांकन कर सकेंगे. प्रथम चरण के लिए प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक भर सकेंगे. नामांकन भरने की आखिरी डेट 27 मार्च है. नामांकन पत्रों की समीक्षा 28 मार्च को होगी. नाम वापसी की तिथि 30 मार्च है.
कांग्रेस की पांच सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा बाकी: भाजपा ने सभी 11 लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. लेकिन कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की 11 में से 6 लोकसभा सीटों के लिए ही उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. 5 लोकसभा सीटों पर नाम की घोषणा अब तक नहीं की गई है, जिसमें बस्तर लोकसभा सीट भी है. वर्तमान में बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज सांसद हैं. ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि कांग्रेस दीपक बैज को एक बार फिर मौका दे सकती है.